इथियोपिया के नए प्रधानमंत्री की रैली में ब्लास्ट, कई लोगों की मौत

इथियोपिया के सुधारवादी प्रधानमंत्री अबिये अहमद की विशाल रैली में शनिवार को विस्फोट हुआ। इसमें कई लोग मारे गए और कई घायल हो गए। यह विस्फोट उस समय हुआ जब प्रधानमंत्री अपने संबोधन के बाद हाथ हिलाकर श्रोताओं का अभिवादन कर रहे थे। 


अप्रैल में प्रधानमंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद 41 वर्षीय अहमद के समर्थन में रैली का आयोजन किया गया था। पूर्व सैनिक अहमद ने अब तक कई कट्टरपंथी सुधार किए हैं। अहमद ने विस्फोट के बाद टेलीविजन पर अपने संबोधन में कहा कि कुछ इथियोपियाई घायल हैं। कुछ लोगों की मौत भी हुई है। विस्फोट मेस्केल स्क्वायर में आयोजित रैली में प्रधानमंत्री के संबोधन के चंद मिनटों के बाद हुआ। 


अहमद ने कहा कि यह उन ताकतों का विफल प्रयास था जो इथियोपिया को एकजुट नहीं देखना चाहते। रैली आयोजन समिति के सदस्य सियोम टेसोमे ने कहा कि यह ग्रेनेड था। किसी ने इसे मंच पर फेंकने की कोशिश की जहां प्रधानमंत्री मौजूद थे। इस विस्फोट में पांच लोगों को घायल अवस्था में मैंने देखा।


अहमद ने इथियोपियाइयों को यह कहकर स्तब्ध कर दिया था कि वह इरित्रिया के साथ 2000 में हुए शांति समझौते को पूरी तरह लागू करने के लिए तैयार हैं। जिससे पड़ोसी देश के साथ दो वर्षों से जारी युद्ध को समाप्त किया जा सके। इसके कारण दोनों देशों को बड़े पैमाने पर सेना के जवानों को इसमें शामिल किया गया था। 


इससे देश के पड़ोसी देश के साथ रिश्ते में नए सिरे में ढाला जा सकता है। इससे 10 करोड़ की आबादी वाले देश में सामान रूप से नाटकीय असर हुआ है। पुलिस ने बताया कि वह घटना की जांच में जुट गई है। एक वीडियो फुटेज में दिख रहा है कि प्रधानमंत्री को रैली आयोजन स्थल से हटाया जा रहा है।

Leave a Reply