ई-नगर पालिका पार्टल पर परियोजना लागू 

जबलपुर। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा आम जनता के हितों को दृष्टिगत रखते हुए जिस प्रकार से इलेक्ट्रानिक टेक्नोलॉजी से तेजी से लोगों का जुड़ाव दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है। लोग सोशल मीडिया एवं अन्य इलेक्ट्रानिक माध्यमों का इस्तेमाल कर रहे हैं। मध्यप्रदेश सरकार नगरीय प्रशासन द्वारा आम जनता को सरलता, पारदर्शी एवं समयबद्ध तरीके से नागरिक सुविधाएँ प्रदान करने ई-नगर पालिका पोर्टल परियोजना लागू की है। जिसके तहत् आम जनता पोर्टल के माध्यम से नगर पालिका निगम में विभिन्न सुविधाओं के लिए, आवेदन घर बैठे कर सकेगें, अपने आवेदनों की स्थिति को देख सकेगें, भुगतान कर सकेगें, एवं प्रमाण-पत्र भी प्राप्त कर सकेगें। 
आम जनता में ई-नगर पालिका पोर्टल की जानकारी पहुँचाने एवं ई-नगर पालिका पोर्टल के विभिन्न सुविधाओं को लेकर आज दिनांक को नगर निगम मुख्यालय में निगमायुक्त चन्द्रमौलि शुक्ल द्वारा एक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। आयुक्त द्वारा पोर्टल में लागू एक-एक सुविधाओं की बारीकि से जानकारी लेते हुए पोर्टल में लागू जनसुविधाओं को जन-जन में पहुँचाने का निर्णय लिया। इसके व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए निर्देश दिये। 
नगर निगम आयुक्त चन्द्रमौलि शुक्ल ने बताया कि ‘‘ई-नगर पालिका’’ यह परियोजना संचालनालय नगरीय प्रषासन एवं विकास का महात्वपूर्ण कदम है। इसके तहत् नागरिकों को सुगम, पारदर्शी और समयवद्ध तरीके से सेवाये उपलब्ध की गई है। नागरिक ऑन लाईन घर पर या अपने प्रतिष्ठान पर बैठकर अपनी सुविधा अनुसार आवेदन कर सकता है। अपने आवेदन की स्थिती को देख सकता है, भुगतान कर सकता है एवं अनापत्ति प्रमाण-पत्र एवं प्रमाण-पत्र ऑन लाईन प्राप्त करने की सुविधा है।  
पोर्टल पर उपलब्ध सुविधायें ………
निगमायुक्त चन्द्रमौलि शुक्ल ने बताया कि पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध नागरिक सेवाएँ नगरीय निकायों में नागरिकों को सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रहीं हैं। मध्यप्रदेश नगरीय प्रशासन ई-गवर्नेस आधारित बेव पोर्टल पर नागरिक सुविधाएँ उपलब्ध है।
, जन्म पंजीयन/प्रमाण,पत्र आवेदन, मृत्यु पंजीयन/प्रमाण,पत्र आवेदन,    विवाह पंजीयन/प्रमाण,पत्र आवेदन,    सम्पत्ति कर,    पानी का कनेक्शन बिल भुगतान, जलकर बिल भुगतान,फायर एन.ओ.सी. का आवेदन, कूड़ा उठाने हेतु आवेदन (भुगतान सेवा),    मलबा उठाने हेतु आवेदन (भुगतान सेवा), बीमा क्लेम के लिए साक्ष्य प्रमाण,पत्र और अग्निषमन हेतु आवेदन (भुगतान सेवा), मल,मूत्र टैंक और गन्दी नाली सफाई हेतु आवेदन (भुगतान सेवा),पानी का टैंकर हेतु आवेदन (भुगतान सेवा), चलित शौचालय हेतु आवेदन (निःषुल्क सेवा),    शव वाहन हेतु आवेदन (निःषुल्क सेवा), भवन निर्माण अनुज्ञा हेतु आवेदन, शपथ-पत्र प्रारूप, नागरिक पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। उसकी स्थिति का अवलोकन एवं भुगतान एवं प्रमाण-पत्र की स्थिती में प्रमाण-पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
निगमायुक्त श्री शुक्ल ने बताया कि नागरिक सुविधा के लिए पोर्टल पर आई.डी. बनानी होगी- 
नई सम्पत्ति दर्ज करना, आत्मनिर्धारण प्रापर्टी/भुगतान, सुधार का आवेदन, ट्रेकिंग, नमांतरण आवेदन्ा, विभाजन, भुगतान रसीद टैक्स, पासवर्ड बदल सकता है, भुगतान सूची
निगमायुक्त श्री शुक्ल ने बताया कि व्यापारिक क्षेत्र में भी ई-नगर पालिका पोर्टल के माध्यम से विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध हैं जिनमें
, होर्डिंग रजिस्ट्रेशन, नई होर्डिंग का आवेदन, होर्डिंग के लिये भुगतान, व्यापार लाईसेंस प्रक्रिया बतायी, लाईसेंस आवेदन, लाईसेंस भुगतान,  प्रमाण-पत्र डाउनलोड, नवीनीकरण
निगमायुक्त श्री शुक्ल ने बताया कि ई-नगर पालिका के माध्यम से आप सीधे कुछ महात्वपूर्ण अन्य शासन की सेवाओं के पोर्टल से जुड़ सकते हैं –
, मध्यप्रदेश नगरीय विकास एवं आवास विभाग, ई-टेंडरिंग, सूचना का अधिकार (आर.टी.आई.), भारतीय रेल
, एयर-इंडिया, मध्यप्रदेश पुलिस, स्वच्छ भारत मिशन, मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय, मध्यप्रदेश परियटन
, आधार, मुख्यमंत्री हेल्प लाईन, मध्यप्रदेश ट्रांसपोर्ट विभाग, मध्यप्रदेश श्रम विभाग 
 जैसी अनेक महात्वपूर्ण लिंक है, नागरिक उपरोक्त सेवाओं के लिए पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और उसकी अवस्थिति का अवलोकन भी कर सकते हैं। नागरिकों से अनुरोध है कि त्वरित सेवा के लिए शुल्क अदाएगी ऑनलाइन ही करें। नागरिक शिकायत भी इसी ऑन लाइन पोर्टल पर दर्ज करा कर उसकी स्थिति ज्ञात कर सकते है। 
 समीक्षा बैठक के दौरान ई-नगर पालिका पोर्टल की प्रभारी एवं उपायुक्त श्रीमती अंजू सिंह, मुख्य विधि अधिकारी  अनिल मिश्रा, कार्यपालन यंत्री अजय शर्मा, पुरूषोत्तम तिवारी, जनसम्पर्क अधिकारी दिलीप दुबे आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply