खुलासाः दाऊद करता था जाकिर नाइक के NGO के लिए फंडिंग!

मुंबईः विवादास्पद धर्म प्रचारक जाकिर नाइक(51) के करीबी और चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (सीएफओ) आमिर गजधर ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों के सामने बड़ा खुलासा किया है। सूत्रों की मानें तो गजधर ने पूछताछ में बताया कि जाकिर के एनजीओ इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (आईआरएफ) के लिए अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम भी फंड मुहैया करवाता था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर गजधर ने बताया कि जाकिर के एनजीओ आईआरएफ के दाउद इब्राहिम के साथ काफी गहरे संबंध थे। जाकिर के एनजीओ आईआरएफ के लिए पाकिस्तान और दुबई से भी फंडिंग होती थी। फंडिंग के लिए हवाला डीलर सुल्तान अहमद बिचौलिए के तौर पर अपना रोल निभाता था।

16 फरवरी को आमिर को किया गया था गिरफ्तार
आमिर के खुलासे के बाद जांच एजेंसियां एक बार फिर नए सिरे से मामले की जांच में जुट गई हैं। बता दें कि ईडी ने 16 फरवरी को जाकिर के करीबी आमिर गजधर को गिरफ्तार किया था। मामले की जांच कर रहे अधिकारियों ने दावा किया कि आमिर गजधर जाकिर नाइक और उसके एनजीओ की ओर से 200 करोड़ रुपए के नगद लेन-देन के मामले में शामिल था। आईआरएफ के पीस टीवी के लिए गजधर की कंपनी कथित रूप से सामग्री प्रदान करती थी। इस सिलसिले में ईडी ने जाकिर नाइक को भी सम्मन जारी किया है। गौरतलब है कि एनआईए ने नाइक के खिलाफ विभिन्न धार्मिक समूहों के बीच वैमनस्य को कथित रूप से बढ़ावा देने को लेकर आतंकवाद निरोधक कानूनों के तहत मामला दर्ज किया था। बताया जाता है कि नाइक गिरफ्तारी से बचने के लिए सऊदी अरब में हैं। दरअसल पिछले साल ढाका हमले में शामिल आतंकियों ने दावा किया था कि उन्हें नाइक के भाषणों से प्रेरणा मिली थी।

Leave a Reply