गंगा सेना रखेगी अर्द्धकुंभ की तैयारियों पर नजर

इलाहाबाद। संगमनगरी में 2019 की सर्दियों में सनातन मतावलंबियों का जमावड़ा लगेगा। अवसर होगा अर्द्धकुंभ का। इसकी तैयारी जोर पकड़ चुकी है।

बिजली, सड़क व सौंदर्यीकरण के लिए करोड़ों रुपये की योजना शासन के पास भेजी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का निर्देश है कि हर कार्य गुणवत्तापूर्ण हो। अर्द्धकुंभ से जुड़े कार्य ठीक ढंग से हो रहे हैं या नहीं, उसकी पहरेदारी गंगा सेना करेगी। उसके स्वयंसेवक हर काम पर पैनी नजर रखेंगे। 2013 में संपन्न कुंभ के लिए भारी भरकम बजट आवंटित हुआ था।

सड़कों का काम प्रमुखता से हुआ। चंद जगहों पर आधे-अधूरे घाट बनाकर छोड़ दिए गए। अन्य कार्यों में भी गुणवत्ता नहीं थी। इससे वह चंद माह बाद ध्वस्त हो गए। इस बार ऐसा नहीं हो, इसके लिए गंगा सेना ने हर काम पर नजर रखने की रणनीति बनाई है। संस्था के संयोजक योग गुरु स्वामी आनंद गिरि ने 151 स्वयंसेवकों की टीम गठित की गई है।

स्वयंसेवक जल निगम, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, बिजली, पर्यटन व रेलवे की ओर से कराए जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। देखा जाएगा कि काम वाकई हो रहा है अथवा सिर्फ कागजी खानापूर्ति है। रिपोर्ट हर हफ्ते मुख्यमंत्री, संबंधित विभाग के मंत्री, शंकराचार्यों, अखाड़ा परिषद अध्यक्ष को भेजी जाएगी।

हर वर्ग के हैं लोग : गंगा सेना का गठन सुरसरि की अविरलता-निर्मलता की रक्षा के लिए 2006 में हुआ था। स्वामी आनंद गिरि के नेतृत्व में संस्था सफाई, जनजागरूकता अभियान चलाने के साथ गोष्ठियों का नियमित आयोजन करती है। इसमें हर वर्ग के लोग हैं। विधायक संजय गुप्त के अलावा संत-महात्मा, सेवानिवृत्त पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी, प्रोफेसर, डॉक्टर, शोध छात्र, अधिवक्ता स्वयंसेवक की भूमिका में हैं।

Leave a Reply