गायत्री प्रजापति मामले में सोमवार को होगी सुनवाई

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति और उनके 6 साथियों पर लगे गैंगरेप और नाबालिग से रेप की कोशिश के मामले में सोमवार को सुनवाई होगी। इस मामले में 7 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट पेश किया गया है। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान सभी आरोपियों को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए उपस्थित होने को कहा है।

जानकारी के अनुसार पुलिस ने 824 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में पेश की है। इसमें गायत्री प्रसाद प्रजापति, विकास वर्मा, रूपेश्वर उर्फ रूपेश, चंद्रपाल, अशोक तिवारी, आशीष शुक्ला तथा अमरेंद्र सिंह उर्फ पिंटू के खिलाफ छेड़छाड़, गैंगरेप, जान-माल, गाली-गलौज की धाराएं लगाई गई हैं।

चार्जशीट के मुताबिक, उन पर लगाए गए आरोप सही पाए गए हैं। बता दें कि प्रजापति और अन्य आरोपियों के खिलाफ इस 18 फरवरी को गौतमपल्ली थाने में केस दर्ज हुआ था। इस मामले में जांचकर्त्ताओं पर गायत्री को बचाने के आरोप लगने के बाद तत्कालीन एसएसपी मंजिल सैनी ने 28 अप्रैल को 6 सदस्यीय SIT बनाई थी।

Leave a Reply