झारखंड: रांची के पतरातू में बस खाई में गिरी, 7 की मौत

झारखंड की राजधानी रांची के पतरातू इलाके में रविवार शाम एक यात्री बस के पिठोरिया घाटी में खाई में गिर जाने से सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 65 अन्य घायल हो गए. घायलों में कम-से-कम पांच की हालत गंभीर बतायी जा रही है. मरने वालों में बच्चे भी शामिल हैं. बस बारात लेकर रांची के कांके नगरी से पतरातू जा रही थी.

रांची पुलिस के प्रवक्ता और पुलिस उपाधीक्षक विकास चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि रविवार दोपहर बाद लगभग 3:00 बजे नगड़ी से पतरातू जा रही एक यात्री बस चालक की लापरवाही से पिठोरिया घाटी में खाई में गिर गई. इस घटना में सात लोगों की मौत हो गयी जबकि 65 अन्य घायल हो गए. श्रीवास्तव ने बताया कि कई घायलों को रांची शहर स्थित रिम्स अस्पताल पहुंचाया गया है जबकि गंभीर रूप से घायल पांच यात्रियों समेत कुल 11 यात्रियों का इलाज पतरातू के एक स्थानीय अस्पताल में चल रहा है.

उन्होंने बताया कि घटनास्थल का मुआयना करने पर प्रथम दृष्टया दुर्घटना के पीछे चालक की लापरवाही नजर आती है.

मुख्यमंत्री ने की आर्थिक सहायता की घोषणा

दुर्घटना पर नई दिल्ली से जारी एक शोक संदेश में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दुख प्रकट किया है और मृतकों के परिवार वालों को एक-एक लाख रुपए और घायलों को 20-20 हजार रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है.

पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है और बस के मालिक और चालक तथा खलासी का पता करने का भी प्रयास कर रही है.

Leave a Reply