टिकट-पास मांगने वालों को मना कर देते हैं विराट 

लंदन ।  मैच के टिकट और पास मांगने वालों को टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने करारा जवाब दिया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कोहली का एक विडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह किसी पत्रकार के उस सवाल का जवाब दे रहे थे, जिसमें उसने पूछा था कि वह मैच के टिकट या पास मांगने वालों से कैसे निपटते हैं। कोहली इस विडियो में कह रहे हैं, 'जब आप इस स्तर के टूर्नामेंट में आ रहे हों तो आपको पहले ही लोगों को मना कर देना चाहिए। मेरे दोस्तों ने भी मुझे पूछा कि क्या हम भारत-पाक मैच देखने के लिए आ जाएं तो मैंने उनसे कहा कि मुझसे मत पूछो। अगर आना चाहते हो जरूर आओ। अगर नहीं तो सबके घर पर अच्छे टीवी हैं, वहीं बैठकर मैच देखो।'
विराट ने कहा कि अगर आप एक बार किसी को किसी टिकट दे दें तो फिर बात फैलने लगती है और यह सिलसिला रुकता नहीं है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को भी सीमित संख्या में टिकट मिलते हैं तो उसमें अगर परिवार मैच देखने आ रहा है तो आपको उन्हें पहले देखना होता है। कोहली ने कहा कि मैं कोशिश करता हूं कि ज्यादा लोग पास न मांगें।

Leave a Reply