टि्वटर पर मोदी की ‘सीधी बात’, कहा- आप मेरी आलोचना भी कर सकते हैं

लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों ट्विटर के जरिये लोगों से सीधे संवाद कर रहे हैं. वह लगातार आम लोगों के सवालों का जवाब दे रहे हैं, तो किसी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं.

कुछ लोगों ने पीएम मोदी के मेरठ में दिये गये भाषण की तारीफ की, तो किसी ने जन्मदिन की शुभकामनाएं देने पर मोदी का शुक्रिया अदा किया. तो मोदी ने भी अपने अंदाज में ही लोगों को जवाब दिया. इस दौरान पीएम मोदी ने एक व्यक्ति को जवाब दिया कि भाजपा किसानों के साथ खड़ी है.

इससे पहले पीएम मोदी ने बजट के बाद कई लोगों के ट्वीट का भी जवाब दिया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार सोशल मीडिया के जरिये लोगों से जुड़ते रहते हैं, वह कई बार मन की बात के लिए लोगों से सोशल मीडिया के जरिये सुझाव भी मांगते रहते हैं.

सोशल मीडिया पर नंबर 1 हैं मोदी !
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का कार्यकाल पूरा होते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया भर में सोशल मीडिया पर सबसे अधिक फॉलोअर वाले नेता बन गए थे.ट्विटर पर मोदी को 2.69 करोड़, फेसबुक पर 3.96 करोड़, गूगल प्लस पर 32 लाख, लिंक्डइन पर 19.9 लाख, इंस्टाग्राम पर 60 लाख और यूट्यूब पर 5.99 लाख लोग फॉलो करते हैं. उनके मोबाइल एप को भी एक करोड़ बार डाउनलोड किया गया है और इस लिहाज से भी वह शीर्ष पर हैं.

Leave a Reply