ट्रैफिक नियम तोड़ा तो बिना पुलिस के भी होगा चालान, जानें पुलिस का नया तरीका

गुरुग्राम में ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वालों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने पोस्टल चालान की सुविधा शुरू की है। जहां वाट्सएप नंबर पर फोटो डालने पर गाड़ी ओनर के घर चालान पहुंच जाएगा। ट्रैफिक चालान के लिए दो और ब्रांच का उद्घाटन किया है। गुरुग्राम के पुराने सीपी ऑफिस में पुलिस कमिश्नर संदीप खिरवार ने पोस्टल चालान की सुविधा शुरू करते हुए एक व्हाट्सएप्प नंबर 9999981800 भी जारी किया है। जिस पर कोई भी व्यक्ति ट्रैफिक की अवहेलना करने वाली गाड़ी का फोटो खींच कर डाल सकता है। उस पर पुलिस तुरंत कार्रवाई करते हुए उस गाड़ी ओनर का चालान उसके घर भेजेगी। पुलिस ने तय समय सीमा के अंदर चालान भुगतने का आदेश भी जारी किया।

गुरुग्राम में प्रतिदिन तीन से साढ़े तीन हजार के करीब ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालान होता है ।ऐसे में चालान भुगतने वालों को हो रही परेशानियों को देखते हुए गुरुग्राम पुलिस ने जिले के तीनों जॉन में चालान भुगतने की व्यवस्था की है। पहले ट्रैफिक टावर सुशांत लोक में ही चालान भुगतने की व्यवस्था थी। जिससे आए दिन लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था। ऐसे में पुलिस ने वेस्ट जॉन के लिए पुराने सीपी ऑफिस में और साउथ जॉन के लिए मानेसर में चालान भुगतने के लिए दफ्तर खोला है। गुरुग्राम पुलिस ने ई चालान की सुविधा भी शुरू की है। इसके लिए पुलिस ने करीब 15 मशीनें लगाई हैं और अपने कर्मचारियों को प्रॉपर ट्रेनिंग भी दी है। पुलिस की ये पहल ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कितना कारगर होता है ये देखना होगा।

Leave a Reply