दक्षिण अफ्रीका में सोने की खदान में फंसे 900 से ज्यादा लोग

जोहानिसबर्ग  दक्षिण अफ्रीका में सोने के एक खदान में 950 से ज्यादा मजदूर फंस गए। सूत्रों के मुताबिक तेज आंधी-तूफान के बाद इस इलाके में बिजली की लाइनें टूट गईं, जिससे मजदूर सुरंग और शाफ्ट में फंसे रह गए। सेंट्रल फ्री स्टेट के वेलकॉम शहर के पास सोने के खदान में यह हादसा हुआ है। इनमें से 50 के आसपास लोगों को तो देर रात तक चले बचाव कार्य के दौरान बचा लिया गया, लेकिन 900 से ज्यादा लोग अभी भी जमीन के अंदर फंसे हैं।

सिबान्ये-स्टीलवाटर माइनिंग कंपनी ने मीडिया को बताया है कि बिजली सप्लाइ बाधित होने की वजह से यह समस्या आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी खादान में बिजली सप्लाइ ठीक करने की कोशिश कर रही है। कंपनी माइनिंग कंपनी के प्रवक्ता जेम्स वेल्सटेड ने एक स्थानीय न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए बताया, 'हमने की बचाव दल खदान के अंदर भेजा है, हम उन्हें जल्द से जल्द बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं।' उन्होंने आगे बताया, 'ये लोग सुरक्षित हैं और उन तक खाना और पानी भेजा जा रहा है। बिजली को बहाल करने का काम चल रहा है, लेकिन अभी सप्लाइ इस हद तक ठीक नहीं हो पाई है कि सभी को बाहर निकाल लिया जाए।' 


दक्षिण अफ्रीका में खदान मजदूरों के यूनियनों ने हालात पर चिंता जताई है। यूनियनों का कहना है कि अंदर फंसे लोगों को स्वास्थ्य से संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ सकता, इसलिए माइनिंग कंपनी को उन्हें बाहर निकालने में तेजी दिखानी चाहिए। गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका में दुनिया का 10 फीसदी सोना प्रोड्यूस होता है और बेहद गहरी सुरंगों में इसके लिए खनन का काम होता है। 

Leave a Reply