दिल्ली में संदिग्ध हालात में IAS की मौत, कल कश्मीर में करना था ज्वाइन

दिल्ली के बेरसराय इलाके में सोमवार रात को संदिग्ध परिस्थितियों में एक आईएएस अधिकारी की मौत हो गई. मृतक 30 साल के आईएएस अधिकारी का नाम आशीष दहिया है जो मूल रूप से हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले हैं. वो जम्मू-कश्मीर कैडर के आईएएस अधिकारी हैं.

सोमवार देर रात करीब 12 बजकर 50 मिनट पर दिल्ली पुलिस की पीसीआर को इस मामले की जानकारी दी गई. मौके पर जब दिल्ली पुलिस की टीम पहुंची तो देखा कि स्विमिंग पूल में आशीष दहिया का शव पड़ा हुआ था. पुलिस की टीम आशीष को लेकर पास के अस्पताल भी गयी, लेकिन डॉक्टर ने मौत की पुष्टि कर दी.

मामले की तफ्तीश में पाया गया कि बेरसराय स्थित फॉरेन क्लब संस्थान का ये मामला है जहां कई युवा अधिकारी और कुछ महिला अधिकारी पार्टी कर रहे थे. पार्टी करने के बाद कुछ अधिकारी स्विमिंग करने की कोशिश करने लगे. लेकिन थोड़ी देर के बाद सभी अधिकारी स्विमिंग करके वापस चले गए लेकिन आशीष उसी स्विमिंग पूल में रह गए.

जब आशीष को ढूंढ़ा गया तो उसका शव स्विमिंग पूल में पड़ा हुआ मिला. अब पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुट गई है कि ये मामला महज हादसा था या किसी घटना को अंजाम दिया गया है?

हालांकि शराब पीने के मामले की तफ्तीश भी की जा रही है जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा. पुलिस की टीम मौके पर मौजूद सभी अधिकारियों से पूछताछ में जुट गई है.

Leave a Reply