दिल्ली-यूपी पर आंतकियों की नजर, आईबी ने जारी किया अलर्ट

संदिग्ध गतिविधियों के मद्देनजर खुफिया एजेंसियों ने मंगलवार को दिल्ली और उत्तर प्रदेश के शहरों पर आतंकी हमले के खतरे का अलर्ट जारी किया है. इंटेलिजेंस ब्‍यूरो (आईबी) के मुताबिक अलग-अलग तीन गाड़ियों में जेहादी दिल्ली की ओर रवाना हो चुके हैं. खुफिया एजेंसियों को अंदेशा है कि ये आतंकी दिल्ली और यूपी के शहरों में आतंकी वारदात को अंजाम दे सकते हैं.

गौरतलब है कि यूपी में हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी गठबंधन ने जीत का परचम लहराया है. कट्टर हिंदुवादी छवि वाले योगी आदित्यनाथ का प्रदेश का सीएम बनना, अवैध बूचड़खानों पर सरकार की कार्रवाई और एंटी रोमियो स्क्वॉड के कारण यूपी चर्चा में है.

तो वहीं, दिल्ली में अगले महीने 23 अप्रैल को एमसीडी चुनाव होने जा रहे हैं. इसके मद्देनजर हालांकि दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम दिख रहे हैं.  दिल्ली से सटे राज्यों की सीमा और टॉल नाकों पर चैकिंग की जा रही है. लेकिन, इस बीच खुफिया एजेंसियों का ये अलर्ट प्रशासन के लिए चिंता की बात है.

Leave a Reply