दिल्ली समेत उत्तर भारत में छाया घना कोहरा, ट्रेनों और उड़ानों पर पड़ा असर

नई दिल्ली: जिस तरह साल का अतिंम महीना खत्म हो रहा है, वैसे-वैसे ठंड और कोहरे में बढ़ौतरी होती जा रही है और कोहरे का असर सीधे-सीधे ट्रेनों और फ्लाइट्स पर पड़ रहा है।

सोमवार को दिल्ली के साथ साथ उत्तर भारत के कई राज्य भी सुबह कोहरे की चादर से लिपटी रही। कोहरे के कारण दृश्यता कम होने की वजह से 37 ट्रेनें देर से चल रही हैं जबकि 6 अन्य ट्रेनों के परिचालन का समय दोबारा तय किया गया है। 

ट्रेनों के साथ-साथ उड़ानों पर भी इसका असर पड़ा है। 6 इंटरनेशनल उड़ानें देरी से हैं। बता दें कि रविवार को देश की राजधानी दिल्ली में घने कोहरे के चलते 30 ट्रेनें देरी से चली तो वहीं 6 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया था इसके साथ ही दिल्ली से उड़ान भरने वाली कुछ फ्लाइट्स पर भी असर देखा गया।

Leave a Reply