दु‎निया के तमाम गुलाबों की प्रजा‎तियों से सजा मुगल गार्डन छह फरवरी से आम जनता के किए खुलेगा

नई दिल्‍ली। देश के फूल प्रेमियों को फरवरी आते ही  मुगल गार्डन के खुलने का इंतजार रहता है, उनका यह इंतजार इस साल छह फरवरी को खत्‍म होने वाला है। अपने गुलाबों के लिए मशहूर मुगल गार्डन इस साल छह फरवरी से 10 मार्च 2019 तक के लिए खुलेगा। बता दें ‎कि इस गार्डन के खुलने का सभी बेसब्री से इंतजार करते हैं। यह बगीचा साल में एक महीने के लिए ही खुलता है। इस बार यह छह फरवरी से 10 मार्च तक आम लोगों के लिए खोला गया है। बता दें ‎कि  यह बगीचा अपनी खूबसूरती से ‎सिर्फ देश ही से नहीं ब‎ल्कि विदेशी पर्यटकों को अपनी ओर खींच लेता है। राष्‍ट्रपति भवन के पीछे बने मुगल गार्डन में दुनिया भर की फूल की प्रजातियां मिल जाएंगी। वहीं राष्‍ट्रपति भवन में आप 35 नंबर गेट से जाकर इस बगीचे का दीदार कर सकते हैं। मुग़ल गार्डन रोज सुबह 9:30 से शाम 4 बजे तक आम लोगों के लिए खुला रहता है।

Leave a Reply