नीचता पर उतारू पाक- रात में लूटीं भारतीय चौकी से राइफलें, सुबह से शुरू की गोलाबारी

जम्मू कश्मीर के मेंढर के मनकोटे क्षेत्र में आज सुबह पाकिस्तान ने फिर से सीजफायर का उल्लंघन किया। क्षेत्र में अभी भी रुक-रुक के गोलीबारी जारी है।
 
इससे पहले दक्षिण कश्मीर के शोपियां में आतंकियों ने जम्मू कश्मीर पुलिस की एक पोस्ट पर हमला करते हुए हथियार लूट की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात करीब 11.30 बजे शोपियां के कोर्ट कॉम्पलेक्स के बाहर सुरक्षा के लिए बनाई गई एक पोस्ट पर अज्ञात आतंकियों ने हमला करते हुए 5 राइफलें लूट लीं। 

सूत्रों के मुताबिक लूटी गई राइफलों में 4 इंसास और 1 एके-47 राइफल शामिल हैं। इस घटना के बाद से इस पूरे इलाके में सुरक्षाबलों द्वारा गहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

 
घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस के साउथ कश्मीर रेंज के आईजी एसपी पाणी ने बताया कि देर रात हुए इस हमले में किसी जवान के घायल होने की सूचना नहीं मिली है वहीं पुलिस लूटे हुए हथियारों की संख्या के बारे में जांच कर रही है।

आपको बता दें कि इससे पहले पाक सेना ने अपनी करतूतों से मानवता को शर्मसार किया था। इससे पहले सोमवार को पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया था और दो भारतीय सैनिकों के शवों के साथ बर्बरता की थी। 

पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम( बैट) ने जाल फैलाकर दो भारतीय सैनिकों की हत्या कर दी थी। इसके बाद उनके शवों के साथ बर्बरता की थी। जिसके जवाब ने भारतीय सेना ने दुश्मनों की चौकियों को नष्ट कर दिया था। 

इस बाबत कल भारतीय डीजीएमओ ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष से हॉटलाइन पर बात करके इस घटना के प्रति कड़ी नाराजगी जताई थी। इसके अलावा सैनिकों के शवों के साथ हुए बर्बरता पर आर्मी स्टाफ के उप प्रमुख शरद चंद ने मंगलवार को कहा कि दो सैनिकों का सिर कलम करने और फिर उनके शवों के साथ बर्बरता पाकिस्तानी फौज की हताशा को दर्शाता है लेकिन हम उसकी इस करतूत को काफी माफ नहीं करेंगे।

उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘मैं यह नहीं बताऊंगा कि हम क्या करने वाले हैं। हम बयानबाजी के बजाय कार्रवाई के लिए वक्त और स्थान का चयन करने पर केंद्रित होंगे। चंद ने कहा, ‘पाकिस्तानी फौज कहती है कि उसने ऐसी कार्रवाई नहीं की है। तो फिर किसने किया। उन्हें इस कार्रवाई की जिम्मेदारी लेनी होगी और इसका परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा।

Leave a Reply