नीरज सिंह हत्या मामले में झरिया विधायक ने थाने में किया सरेंडर

धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड  मामले में झरिया विधायक संजीव सिंह ने मंगलवार को सारायढेला थाना में सरेंडर कर दिया. सिंह के खिलाफ मंगलवार को हीधनबाद न्यायालय से वारंट निकाला गया था.

डीआईजी साकेत सिंह ने संजीव सिंह की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. विधायक ने थाने में डीआईजी के सामने भी खुद को बकसूर बताया. थाने के बाहर बड़ी संख्या में संजीव सिंह के समर्थक जुटे हैं. जानकारी के अनुसार विधायक से पॉलिग्राफिक टेस्ट के लिए पुलिस सहमति मांगेगी.

गौरतलब है कि धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर व कांग्रेस नेता नीरज सिंह की 21 मार्च, 2017 को धनबाद के ही स्टील गेट के निकट शाम में गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. नीरज सिंह के साथ उनके तीन सहयोगियों को भी गोली मारी गयी थी, जिससे उनकी मौत हो गयी थी. मामले में संजीव सिंह को आरोपी बनाया गया था. आपको बता दें कि संजीव सिंह रिश्ते में नीरज सिंह के चचेरे भाई हैं.

Leave a Reply