पंजाब में बिना परमिट के दौड़ती बसों पर छापा

चंडीगढ़। विजिलैंस ब्यूरो तथा पुलिस द्वारा पूरे पंजाब में सुबह चार बजे से अवैध बसों के खिलाफ एक अाप्रेशन शुरू किया गया। इसके तहत बिना परमिट के दो रूटों पर चल रही बसों के खिलाफ कारवाई की गई है । इस कारवाई में ट्रांसपोर्ट विभाग को दूर रखा गया है।  बताया जा रहा है कि जिला होशियारपुर में चल रही बादलों की  अाजाद बसों पर शिकंजा कसते हुए बसों का चालान किया।
 
वहीं जिला बरनाला में  से प्राइवेट बसों की अचानक   चैकिंग की गई। सभी बसों के परमिट,बीमे आदि कागज चैक किए गए और इन सबकी एक रिपोर्ट बना कर चंडीगढ़ भेजी गई। इस मौके पर प्राइवेट बस मालिक कमलवीर सिंह ने  चैकिंग पर रोष जताते हुए बताया कि मुख्यमंत्री पंजाब की और से सभी नाजायज चलने वाली बसों को चैक करने और उनसे सख्ती से निपटने का एेलान किया है। चाहे वो प्राइवेट हो या पी.आर.टी.सी. या कोई और सभी को चैक किया जाए लेकिन विजिलैंस विभाग सिर्फ प्राइवेट बस मालिकों को ही परेशान कर रहे है जबकि प्राइवेट बसों के तकरीबन सभी कागजात पूरे होते है।
 
उधर, रूपनगर जिले में इसका असर देखने को मिला। रोपड़ -चंडीगढ़ सड़क पर सोलखिआं गांव टोल प्लाजा के नजदीक सुबह डी.एस.पी. विजिलैंस राकेश कुमार की निगरानी में रूपनगर ट्रैफिक पुलिस ने सड़कों पर चलती बसों के कागजात चैक किए अथवा नाजायज बसों के चालान किए गए। एक बस को बॉन्ड भी किया गया।

Leave a Reply