पाक-ईरान ने तनाव के बीच किया ‘ज्‍वाइंट बॉर्डर कमिशन’ का गठन

इस्‍लामाबाद। पाकिस्‍तान व र्इरान के बीच तनावपूर्ण माहौल में दोनों देशों ने मिलकर सीमा पर ज्‍वाइंट बॉर्डर कमिशन का गठन किया है। पाकिस्‍तान ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी। इसके एक दिन पहले ही ईरान ने दावा किया था कि वह पड़ोसी देश में आतंकियों के सुरक्षित पनाहगाहों का खात्‍मा कर देगा।

बेहतर सीमा प्रबंधन के लिए दोनों देशों ने मिलकर किया ये काम

पाकिस्‍तान प्रधानमंत्री के सलाहकार सरताज अजीज ने बताया कि बेहतर सीमा प्रबंधन के लिए दोनों देशों ने मिलकर एक आयोग का गठन किया है। ईरानी मीडिया के अनुसार, सेना प्रमुख मेजर जनरल मोहम्मद बाकरी ने कहा था कि अगर पाकिस्तान सीमा को नियंत्रित नहीं करता, आतंकवादियों को गिरफ्तार नहीं करता और उनके शिविरों को बंद नहीं करता, तो हम उन पनाहगाहों को निशाना बनाएंगे चाहे वे जहां भी हों। इस पर पाकिस्‍तान ने बुधवार को ईरान के राजदूत को समन कर अपनी चिंता से अवगत कराया। 

अजीज ने ज्‍वाइंट बॉर्डर कमीशन की जानकारी मीडिया को देते हुए कहा,च्च्दोनों पक्षों के चार-चार सदस्य इसके सदस्य होंगे और यह जल्द काम करने लगेगा।ज्ज् उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के अलावा, पाकिस्तान-ईरान सरहद पर तस्कर और अन्य तत्व भी मौजूद हैं। अजीज ने कहा कि जैश-ए-अदल के सदस्य बड़ी संख्या में सरहद पर ईरान की तरफ मौजूद हैं। यह एक आतंकी संगठन है और हाल में ईरानी सुरक्षाबलों पर हमले के लिए यही जिम्मेदार है।

बता दें कि चमन के क्षेत्र में ईरान पाकिस्तान संयुक्त सीमा पर गश्त के दौरान ईरानी सुरक्षा बलों के ९ जवान आतंकियों के साथ झड़प में शहीद हो गए और एक घायल सुरक्षा कर्मी का अपहरण करके आतंकी पाकिस्तान के भीतर फरार हो गए। इस घटना के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव पैदा हो गया।

Leave a Reply