पुतिन और किम के बीच अगले माह हो सकती है शिखर वार्ता 

मास्को । उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन  और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच अगले सप्ताह शिखर वार्ता होने की संभावना है। पुतिन एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए 24 अप्रैल को पूर्वी एशिया का दौरा करने वाले हैं। इस दौरान पुतिन और किम के बीच मुलाकात हो सकती हैं। इस महीने की शुरुआत में श्री पुतिन के सहयोगी यूरी उशाकोव ने दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों के बीच मुलाकात को लेकर कहा था कि रूस ने तारीख तय करने के लिए विशेष प्रस्ताव रखे हैं तथा इस मुद्दे पर चर्चा की जा रही है। गौरतलब है कि श्री ट्रंप और श्री किम ने पिछले सप्ताह ही तीसरी बैठक की संभावना व्यक्त की है। ट्रंप ने गुरुवार को व्हाइट हाउस में दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन के साथ द्विपक्षीय बैठक से पहले पत्रकारों से यह बात कही। 

Leave a Reply