बिहार पुलिस के दरोगा ने शराब के अवैध कारोबार में लिप्त बेटे को भिजवाया जेल

यूं तो बिहार में पुलिस के कारनामे आये दिन सामने आते रहते है जिससे ना सिर्फ बिहार पुलिस की बदनामी होती है बल्कि वर्दी भी दागदार होती है लेकिन बिहार के दरभंगा में एक दरोगा न सिर्फ अपनी वर्दी की लाज रखी बल्कि वर्दी का फर्ज निभाते हुए अपने बेटे को शराब के कारोबार करने के कारण जेल भेजने से भी परहेज नहीं किया.

दरअसल पूरा मामला विश्वविद्यालय थाना अंतर्गत कटहलबारी मोहल्ले की है जहां इंद्रजीत नाम का एक युवक 25 बोतल विदेशी शराब के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

इंद्रजीत दरोगा का बेटा है और दरोगा जी को अपने बेटे का शराब कारोबार पसंद नहीं आया. जैसे ही बेटे ने शराब के धंधे में पांव रखा और शराब की कुछ बोतल होली में मोटी कमाई के लिए मंगाया तो पिता ने इसकी जानकारी तुरंत थाने के साथ पुलिस के वरीय अधिकारी को दी.

पुलिस ने भी बिना मौका गवाये गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की और इंद्रजीत को 25 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार इंद्रजीत की माने तो वह छात्र है और पहली बार शराब के धंधे में हाथ डाला था.

इधर एएसपी दिलनवाज अहमद ने भी मीडिया से बात करते हुए कहा कि पुलिस वाले ने वर्दी का फर्ज निभाया और पुलिस को सहयोग कर अपने बेटे को शराब बेचने के कारण कानून के हवाले करवाया.

Leave a Reply