बेखौफ अपराधी, एके 47 से ठेकेदार के शरीर में दागी 9 गोलियां

बिहार में अपराधियों के हौसले फिर से बुलंद हो रहे हैं. राज्य के अलग-अलग हिस्सों से हत्या, हत्या की कोशिश और एसटीएफ की कार्रवाई में मिले हथियार इस बात की तस्दीक कर रहे हैं कि बिहार में गुंडाराज लौट रहा है.

पहली तीन घटनाएं मुजफ्फरपुर की हैं. गुरुवार को एक स्थानीय ठेकेदार, व्यापारी और एक पुस्तक विक्रेता को सरेआम गोली मार दी गई. मिठनपुरा थाना के वीसी लेन में सुबह नौ बजे बाइक सवार अपराधियों ने एके 47 से 9 गोलियां ठेकेदार अतुल शाही के सीने में उतार दी.  मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

लोग  दहशत से अभी उभरे भी नहीं थे कि नगर थाना के बालुघाट में रात नौ बजे बिस्किट कारोबारी ओपी अग्रवाल को भी उनके घर के गेट पर ही मार दिया गया. दोनों घटनाओं से पहले कांटी के पानापुर ओपी में पुस्तक विक्रेता ललन कुमार को भी दिन के उजाले में अपराधियों ने गोली मार दी.

अपराधी हथियार लहराते हुए निकल गए. तीनों ही मामलों में पुलिस के हाथ शुरुआती सफलता के नाम पर कुछ भी नहीं है. एसएसपी मुजफ्फरपुर विवेक कुमार से जब मीडिया ने इन तीनों घटनाओं के बारे में जानकारी चाही तो वो ठोस जवाब देने में नाकाम रहे.

चौथी घटना बेगूसराय के खातोपुर में हुई, जहां गुरुवार शाम अपराधियों ने दुकान बंद कर घर लौट रहे सीमेंट व्यवसायी गोपाल खेतान को गोली मार दी. गोपाल की स्थिति गंभीर बनी हुई है.  गोपाल अपनी दुकान से घर लौट रहे थे तभी चार अपराधियों ने उन्हें घेरकर लूटपाट करने लगे.  विरोध करने पर अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी.  फिलहाल उनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है.

वहीं पांचवीं घटना लोगों में थोड़ी सी उम्मीद जगाने वाली है. कटिहार में  STF की टीम ने कुरसेला थाना इलाके में एक रेग्यूलर कारबाइन के साथ दो कुख्यात अपराधियों को धर दबोचा है. कारबाइन के अलावा एक डबल बैरल बंदूक और एक पिस्टल समेत 35 राउंड गोली भी मिली है.

Leave a Reply