बेहद कम कीमत में लॉन्च हुआ शियोमी का रेडमी 4, जानें खासियतें

शियोमी रेडमी सीरीज़ का नया स्मार्टफोन रेडमी 4 भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 6,999 रुपए रखी है. कंज्यूमर्स इसे 23 मई से अमेज़न.इन (Amazon.in), फ्लिपकार्ट  और mi.com से दोपहर 12 बजे से खरीद सकते हैं. कंपनी ने इसके साथ Mi राउटर 3C (Router) भी लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 1,119 रुपए है. रेडमी 4 को 3 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 6,999 रुपये है. वहीं 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज वाला मॉडल 8,999 रुपये और 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाला फोन 10,999 रुपये में मिलेगा.

फीचर्स की बात करें तो शियोमी रेडमी 4 में 5 इंच का HD 720 IPS डिस्पले (720X1280) दिया गया है. ये फोन 1.4GHz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर चिपसेट पर काम करता है.  ये एंड्रॉएड नूगा 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है, जिसमें 2.5 कर्व्ड ग्लास के साथ 5 इंच का HD डिस्प्ले है. कैमरे की बात करें तो इसमें f/2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और f/2.2 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल  रियर कैमरा मौजूद है. इसकी सबसे खास बात है इसमें मौजूद 4,100mAh की बैटरी, जो फुल डे बैकअप देने का वादा करती है.

इसमें 4G कनेक्टिविटी के साथ एक ही सिम स्लॉट दिया गया है. रेडमी 4 को मैट ब्लैक, एलिगेंट गोल्ड वेरिएंट में लॉन्च किया है.

Leave a Reply