मर्डर: ‘भाई माफ करना, तुम्हारी पत्नी से प्यार है’

अहमदाबाद: पुलिस ने सुलझाई मर्डर मिस्ट्री, छोटे भाई ने 'भाभी' के प्यार में बड़े भाई को मारा

अहमदाबाद
पुलिस ने एक ऐसे मर्डर केस का पर्दाफाश किया है जिसमें छोटा भाई ही बड़े भाई का कातिल निकला और कत्ल की जो वजह सामने आई उससे पुलिस भी हैरान रह गई। रविवार सुबह पुलिस को दनिलिम्डा इलाके के रहने वाले 30 साल के मोहम्मद उमर शेख का शव मिला था, जिसकी गला काटकर हत्या की गई थी। पुलिस को मौका-ए-वारदात से एक मोबाइल फोन भी मिला। यह फोन किसी आरिफ अंसारी नाम के शख्स का था। मोबाइल का कॉल लॉग देखने पर पता चला कि उमर की 25 साल की पत्नी शीबा से इस फोन से काफी लंबी-लंबी बातें की गई हैं।

फोन के जरिए पुलिस ने तुरंत आरिफ को ढूढ़ निकाला। पुलिस इन्सपेक्टर आरके अमीन ने बताया कि आरिफ उमर के छोटे भाई जावेद के साथ एक प्राइवेट फैक्ट्री में काम किया करता था। उन्होने कहा, 'आरिफ पहले पुलिस स्टेशन आने से बच रहा था जिससे हमें उस पर शक हो गया। बाद में सख्ती से पूछताछ करने पर वह टूट गया और उसने बताया कि जावेद ने ही अपने भाई उमर की हत्या की है क्योंकि वह उमर की पत्नी शीबा से प्यार करता था।'

एक पुलिस सूत्र ने बताया कि आरिफ ने हत्या में अपनी भूमिका भी स्वीकार की है। उसने पुलिस को बताया कि हत्या से पहले उमर ने अपनी जान की भीख मांगी थी, पर जावेद ने उससे कहा, 'भाई मुझे माफ कर दो। मैं तुम्हारी पत्नी से प्यार करता हूं और मुझे तुम्हें मारना ही पड़ेगा।' इसके बाद जावेद ने चाकू से उमर का गला काट दिया।

इस खुलासे के बाद पुलिस ने तुरंत जावेद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया, 'मामले में शिकायतकर्ता जावेद ही था। हमारे पास उस पर शक करने की कोई वजह नहीं थी क्योंकि वह उमर का छोटा भाई था। लेकिन आरिफ के कबूलनामे ने उसे बेनकाब कर दिया।' जावेद से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि वह आरिफ के फोन से शीबा से चैट किया करता था। पुलिस ने बताया, 'वह शीबा के प्यार में पागल था। 19 अप्रैल को जावेद ने उमर की हत्या करने के अपने प्लान में आरिफ को भी शामिल कर लिया। उन्होंने एक चाकू खरीदा और उमर को एक होटल के पीछे बुलाया।'

पुलिस सूत्रों ने बताया, 'जावेद ने पहले उमर को पीछे से चाकू मारा। अपने ही भाई द्वारा किए गए इस हमले से उमर हैरान रह गया और जान की भीख मांगने लगा। उसने यह भी कहा कि वह बिहार में अपने हिस्से की जमीन बेचकर पूरा पैसा उसे दे देगा, पर जावेद ने कहा कि वह उसकी पत्नी से प्यार करता है। इसके बाद जावेद ने उमर का गला काट दिया। इस दौरान आरिफ ने उसे पीछे से पकड़ा हुआ था।'

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने शीबा को पूछताछ के लिए बुलाया है जो अभी बिहार में है। पुलिस हत्या की साजिश में उसकी भूमिका की भी जांच कर रही है। जावेद और आरिफ को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Leave a Reply