महाराष्ट्र में 2.25 करोड़ रुपए के पुराने नोट बरामद

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे शहर में पुलिस ने पिछले कई दिनों में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर 2.25 करोड़ रुपए के पुराने नोट बरामद किए हैं। संयुक्त पुलिस आयुक्त आशुतोष ढुमरे ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस ने अमान्य हो चुके पुराने नोट रखने के मामले में कुल छह कारोबारियों को गिरतार किया है।

ढुमरे ने बताया कि इन कारोबारियों की योजना पुराने नोटों को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से बदलवाने की थी। संयुक्त आयुक्त ने बताया कि कारोबारियों और जत की गई करेंसी आयकर विभाग को सौंप दिया गया है। पुलिस के अनुसार हिरासत में लिए गए लोगों की पहचान दयाशंकर त्रिलोक यादव, पंकज गोयल, सुनिक मुथुराज, चेतन साधूसिंह रंधावा, किशोर डाबरे और विनोद शिन्दे के रूप में की गई है।

Leave a Reply