मुंबई: बैंक ऑफ इंडिया की इमारत में लगी आग, दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर मौजूद

मुंबई के फोर्ट एरिया में बैंक ऑफ इंडिया की इमारत में शुक्रवार को आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। जिस जगह बैंक ऑफ इंडिया स्थित है उसके आस-पास भारतीय रिजर्व बैंक, बॉम्बे हाई कोर्ट और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज सहित कई अन्य बैंकों की इमारतें भी हैं।
 
हालांकि, आग लगने के कारण अभी तक​ पता नहीं चला। मौके पर मौजूद मुंबई फायर ब्रिगेड के चीफ पी रहांगडाले ने कहा कि यह मीडियम आग है और इसको बुझाया जा रहा है। जिस सड़क पर बैंक स्थित है उसे फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने पूरी तरह खाली करा लिया गया है।

बैंक ऑफ इंडिया के डीजीएम पी के सिन्हा ने कहा, 'जब हमने बैंक की चौथी मंजिल से धुआं आते देखा उस वक्त करीब 30 कस्टमर्स और 40 बैंक कर्मचारी मौजूद थे। इसके बाद हम सब नीचे उतर आए और फिर फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इस समय बैंक की बिल्डिंग में कोई भी नहीं है।'

Leave a Reply