मुंबई ब्लास्ट: अबु सलेम समेत 6 दोषियों की सजा पर आज होगी सुनवाई

1993 मुंबई ब्लास्ट केस की सुनवाई कर रहा टाडा कोर्ट आज मंगलवार को दोषियों की सजा का ऐलान करेगा। ऐसा माना जा रहा है कि दोषियों को राहत मिलने के आसार नहीं दिख रहे हैं। टाडा कोर्ट ने दोषी फिरोज खान की याचिका को खारिज करते हुए कहा है कि ये मामला गंभीर है और इसे टाला नहीं जा सकता है।
 
न्यूज एएनआई की खबर के मुताबिक फिरोज के वकील अब्दुल वाहेब खान ने कोर्ट में याचिका डालते हुए थोड़ा और समय मांगा था, पर कोर्ट ने इसकी इजाजत नहीं दी है। हालांकि, इससे पहले कोर्ट ने तीन गवाहों से पूछताछ की वकील अब्दुल को इजाजत दे दी। 

1993 में मुंबई धमाकों में हुई थी 257 लोगों की मौत
12 मार्च 1993 में मुंबई में 12 सिलसिलेवार बम धमाके हुए थे, जिसमें 257 लोगों की जान चली गई थी और 700 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। मुंबई ब्लास्ट केस में टाडा कोर्ट अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम समेत 6 दोषियों की सजा पर फैसला सुनाएगी.इससे पहले कोर्ट ने शुक्रवार को इस मामले में सुनवाई करते हुए अबु सलेम समेत 7 के खिलाफ फैसला सुनाया।

कोर्ट ने अबु सलेम और 5 आरोपियों को दोषी माना, जबकि मामले में सातवें आरोपी अब्दुल कय्यूम को पर्सनल बॉन्ड पर बरी कर दिया। मामले की सुनवाई में कोर्ट ने हत्या और साजिश के आरोप में अबु सलेम, मुस्तफा डोसा, उसके भाई मोहम्मद डोसा, फिरोज अब्दुल राशिद और मर्चेंट ताहिर, करीमुल्लाह शेख को दोषी करार दिया।

कोर्ट ने अबु सलेम को इस मौत के मंजर की साजिश रचने का दोषी पाया , जिसमें हथियार और विस्फोटक मुंबई में लाना शामिल हैं। बता दें कि 7 आरोपियों को मुंबई सीरियल ब्लास्ट मामले में धमाकों की साजिश करने का मुख्य आरोपी माना गया था।

सुनवाई के दौरान जज ने ये भी कहा था कि सरकारी पक्ष ने अपने आरोप साबित कर दिए हैं। कोर्ट के फैसला के बाद सरकारी वकील डीएन साल्वी ने केस से जुड़ी कई जानकारियां दी। उन्होंने बताया था कि विस्फोट का सारा सामान अबु सलेम की देख-रेख में आया था। उनके मुताबिक हथियारों और विस्फोटों का जखीरा अबु सलेम गुजरात के भरूच के रास्ते लेकर आया था।

इन पांच आरोपियों को सुनाई जाएगी सजा
सलेम के अलावा जिन पांच आरोपियों को सजा सुनाई जाएगी उनमें मुस्तफा दौसा, फिरोज खान, ताहिर मर्चेट, रियाज सिद्दीकी और करीमुल्ला शेख शामिल है. इस मामले में टाडा कोर्ट पहले ही 100 आरोपियों को दोषी करार दे चुकी है, जिसमें फिल्म अभिनेता संजय दत्त भी शामिल है. हालांकि दत्त जेल में अपनी सजा पूरी कर चुके हैं।

Leave a Reply