मुलायम के घर बिजली विभाग का छापा, 4 लाख से ज्यादा का बिल बकाया

सत्ता संभालने के साथ ही ऐक्शन के मूड में दिख रही योगी सरकार ने अब पूर्व सीएम मुलायम सिंह पर कार्रवाई की है. बिजली चोरी के खिलाफ सख्त हुई यूपी सरकार के आदेश के बाद मुलायम के घर पर ये कार्रवाई की गई.

इटावा के सिविल लाइन में स्तिथ उनकी कोठी पर मीटर जांच के लिए बिजली विभाग के लोग पहुंचे. दरअसल, मुलायम सिंह के घर में 5 किलोवॉट लोड का मीटर लगा हुआ था. जबकि, उनके घर में  इससे आठ गुना ज्यादा बिजली की खपत हो रही है.

इतना ही नहीं, मुलायम सिंह के बिजली बिल के हिसाब से उन पर 4 लाख रुपए से ज्यादा का बिल बकाया है. हालांकि, बिजली विभाग की टीम ने कनेक्शन काटने की बजाय नया कनेक्शन लगाया. कर्मचारियों ने जांच करने के बाद उनके घर में 40 किलोवॉट लोड का मीटर लगा दिया.

वहीं, मीटर में घालमेल का मामला सामने आने के बाद भी ​विद्युत वितरण खण्ड का एक अधिकारी मुलायम का पक्ष लेते नजर आया. अधिशाषी अभियंता आर के ग्रोवर ने कहा कि क्यों (मुलायम) गरीब की पगड़ी उछाली जा रही है. उन्होंने कहा कि बिल तो कल जमा हो जाएगा.

आपको बता दें कि मुलायम सिंह की इस कोठी में एक दर्जन से ज्यादा कमरे हैं. घर में एक बड़ा ऐसी प्लांट भी लगा हुआ है. इसके अलावा घर में कई लिफ्ट लगी हुई हैं. इन्हीं सब के चलते उनकी बिजली खपत काफी ज्यादा है.

Leave a Reply