मोदी आज जाएंगे तिरुपति, भारतीय विज्ञान कांग्रेस का करेंगे उद्घाटन

पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार को आंध्र प्रदेश के तिरुपति जाएंगे। वहां वे वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय में भारतीय विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह तिरुपति बालाजी के मंदिर जाएंगे।

विश्वविद्यालय के श्रीनिवास सभागार में होने वाले कार्यक्रम में देशभर के 14 हजार वैज्ञानिक और विद्वान शामिल होंगे। इनके अलावा अमेरिका, जापान, इजरायल, फ्रांस और बांग्लादेश जैसे देशों के छह नोबेल पुरस्कार विजेता कार्यक्रम में शामिल होंगे।

पीएम मोदी नोबेल पुरस्कार विजेताओं को प्रधानमंत्री स्वर्ण पदक देकर पुरस्कृत करेंगे।

विज्ञान कांग्रेस में शामिल होने के बाद मोदी दोपहर में तिरुमाला पहाड़ी पर वेंकटेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। पीएम बनने के बाद मोदी इस मंदिर में दूसरी बार पूजा-अर्चना करेंगे।

Leave a Reply