रिवर फ्रंट घोटालेबाज अफसरों पर होगी कार्रवाई : योगी

लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने रिवर फ्रंट घोटाले की जांच के लिए सीबीआई को लेटर लिखकर इसकी तत्काल जांच करने के लिए कहा है। करोड़ों की रकम को डकार गए अफसरों पर भी आपराधिक धाराओं में मुकदमा चलाने को लेकर योगी ने हामी भर दी है। साथ ही न्यायिक जांच में दोषी मिले अफसरों के खिलाफ भी आपराधिक केस यूपी सरकार की ओर से दर्ज कराने का फैसला लिया है। 

जानकारी के अनुसार, गोमती रिवर फ्रंट के लिए सपा सरकार ने 1513 करोड़ रुपए स्वीकृत किए थे। जिसमें से 1437 करोड़ यानी की 95 फीसदी फंड पहले ही जारी कर दिए गए थे। इसके बावजूद 60 फीसदी काम भी पूरा नहीं हुआ था। इसके बाद 19 मार्च को शपथ लेते ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोमती रिवर फ्रंट का निरीक्षण किया था। उन्होंने प्रोजेक्ट की स्थिति देखकर सख्त नाराजगी व्यक्त की थी और मामले में न्यायिक जांच के आदेश दिए थे, जिसमें कई अधिकारियों को दोषी पाया गया है। 16 जून को न्यायिक आयोग ने अपनी रिपोर्ट सीएम योगी के सामने पेश किया। रिपोर्ट में कहा गया है कि अधिकारियों ने पैसों के हेराफेरी के लिए प्रोजेक्ट की काॅस्टिंग बढ़वाई गई। साथ ही फंड को गलत तरीके से बिना काम पूरा हुए ही जारी कर दिया गया था।

Leave a Reply