रेडमी नोट 7 से एक दिन पहले भारत में लॉन्च होगा गैलेक्सीएम 30

नई दिल्ली। शाओमी का मोस्ट हाइप्ड स्मार्टफोन रेडमी नोट  7 भारत में अब 28 फरवरी को लॉन्च होगा। जब‎किसैमसंग इससे ठीक एक दिन पहले गैलेक्सी एम30 लॉन्च करेगा। जाहिर है, इंडियन मार्केट में इन दोनों स्मार्टफोन्स की कड़ी टक्कर रहेगी। इससे पहले सैमसंग ने भारत में गैलेक्सी एम10, एम20 लॉन्च किया है। हांला‎कि अब तक सैमसंग ने इसके हार्डवेयर के बारे में ज्यादा कुछ जानकारी नहीं दी है। हालांकि इसमें 6.4 इंच की फुल एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले होगी। इसमें इन्‎फि‎निटी यू डिस्प्ले यूज किया गया है। इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा है और रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। लीक्ड रिपोर्ट के मुताबिक इस स्मार्टफोन में 5,000एमएएच की बैटरी दी जाएगी। तीन रियर कैमरे में–एक सेंसर 13 मेगापिक्सल का, दूसरा और तीसरा 5 मेगापिक्सल का हो सकता है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ‎डिजाइन ‎किया गया होगा। इस स्मार्टफोन के दो मेमोरी वेरिएंट्स लॉन्च हो सकते हैं – इनमें 4जीबी रैम के साथ 64 जीबी, जबकि दूसरे वेरिएंट में 6जीबी  रैम के साथ 128जीबी की इंटर्नल स्टोरेज दी जा सकती है।
यह स्मार्टफोन भारत में 27 फरवरी को शाम 6 बजे लॉन्च होगा। इसे सिर्फ ई-कॉमर्स कंपनी ऐमेजॉन इंडिया से ही बेचा जाएगा। इसके बाद ये दूसरे मार्केट में भी लॉन्च हो सकता है। सैमसंग से जुड़ी दूसरी खबरों की बात मानें तो कंपनी सैन फ्रैंसिस्को में अनपैक्ड इवेंट आयोजित कर रही है। इस दौरान कंपनी अपने फ्लैगशिप गैलेक्सी एस 10 और फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। यह कार्यक्रम 20 फरवरी को है, लेकिन भारतीय समयानुसार ये रात के 12.10 बजे से शुरू होगा। इस दौरान स्मार्टफोन सहित कंपनी स्मार्ट वॉच भी लॉन्च कर सकती है। स्मार्टफोन का डिजाइन और कॉन्सेप्ट लीक हुआ है और इसमें कंपनी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दे सकती है। इस बार कंपनी ने सॉफ्टवेयर में भी बड़े बदलाव ‎किए हैं।

Leave a Reply