रेलवे फ्री वाई-फाई : यात्री इस्तेमाल कर सकेंगे आधे घंटे फ्री वाईफाई

नई दिल्ली: गूगल और रेलवे मिलकर यात्रियों को फ्री वाई-फाई की सुविधा दे रहा है। नए वर्ष से यात्रियों को फ्री वाईफाई मिलने लगेगा। स्टेशन पर आने वाले यात्री आधे घंटे वाईफाई का इस्तेमाल फ्री कर सकेंगे। आधे घंटे के बाद की वाईफाई सुविधा के लिए चार्ज लगेगा।

रेल मंत्रालय ने बजट में गूगल के साथ मिलकर देश के 400 स्टेशनों पर फ्री वाईफाई सुविधा देने की घोषणा की थी। स्टेशन के सभी प्लेटफार्म पर नेटवर्किंग कर वाईफाई सिस्टम लगाए जा रहे हैं।

रेल टेल की पीआरओ सुचित्रा प्रधान ने बताया कि ट्रायल सफल रहने पर नए वर्ष से सुविधा शुरू कर दी गई है। वाईफाई इस्तेमाल करने के लिए यात्रियों को एक नंबर पर मैसेज भेजकर ओटीपी वन टाइम पासवर्ड मंगाना होगा। इसके वेरिफिकेशन के बाद उनके मोबाइल पर वाईफाई सुविधा मिल सकेगी।

अगर आपके पास स्मार्टफोन है तो आप फ्री वाईफाई सुविधा से न सिर्फ व्हाट्सएप, इंटरनेट कॉलिंग की सुविधा ले सकेंगे, बल्कि इंटरनेट पर ही ट्रेनों की लोकेशन भी ले सकेंगे। आपको अनाउंसमेंट होने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इंडियन रेलवे के मोबाइल एप पर किसी भी ट्रेन की लोकेशन पता चल जाएगी।

आप साधारण कदम उठाकर फ्री वाई-फाई का लाभ उठा सकते हैं-
*वाई-फाई ऑन करें तथा रेलवाइर को सलेक्ट करें
*अपने ब्राउजर से Railwire.co.in लॉग इन करें
*दिए हुए स्थान पर अपना मोबाइल नंबर डालें तथा एसएमएस प्राप्त करें
*चार डिजिट का ओटीपी कोड डालें जो आपको एसएमएस से प्राप्त हुआ है।

नोट:यदि आपके वाई-फाई में रेलवायर नहीं दिख रहा है तो इसका मतलब ये हुआ कि आप जिस रेलवे स्टेशन अथवा जिस लोकेशन पर हो वहां पर यह सुविधा प्राप्त नहीं है।

Leave a Reply