रेल हादसों की साजिश में पाक सैन्य अफसर भी शामिल

कानपुर रेल हादसों के मास्टरमाइंड शमसुल होदा से दूसरे चक्र की पूछताछ करने के लिए एनआईए की दूसरी टीम काठमांडू पहुंच चुकी है। शनिवार दोपहर लगभग ढाई बजे से दूसरे चक्र की पूछताछ शुरू हुई। इससे पहले होदा ने पहली टीम को रेल हादसों से जुड़ी कई अहम जानकारियां दी हैं। उसके मुताबिक हादसों का मास्टरमाइंड पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई का एजेंट शफी शेख है। इसके अलावा होदा ने पाकिस्तान के कुछ सैन्स अधिकारियों को भी साजिश में शामिल बताया।

नेपाल पहुंची एनआईए की दूसरी टीम को रेल हादसों में शफी की भूमिका की पड़ताल करनी है। टीम घटनाक्रम से जुड़े दस्तावेज, फोन रिकार्डिंग या वीडियो क्लिक के अलावा हर छोटे-बड़े साक्ष्य जुटाने की कोशिश करेगी। गृह मंत्रालय में शुक्रवार को हुई एक बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है कि शेख के खिलाफ पहले पुख्ता साक्ष्य जुटाए जाएंगे ताकि इसके आधार पर शेख को सौंपने के लिए पाकिस्तान पर दबाव बनाया जा सके।

सूत्रों के मुताबिक इस मामले को लेकर भारतीय अधिकारी इतना संजीदा हो चुके हैं कि अगर पाकिस्तान शेख को उनके हवाले नहीं करता है तो वह इस मामले को अन्तर्राष्ट्रीय मुद्दा बनाने से भी पीछे नहीं हटेंगे। शमसुल पहले चक्र की पूछताछ में एनआईए को यह जानकारी दे चुका है कि वह सिर्फ योजनाओं को पूरा कराने का काम कर रहा था। योजना बनाना और उसके लिए पैसे शेख पाकिस्तान के जरिए उस तक पहुंचा रहा था। एनआईए की दूसरी टीम अब होदा से पूछताछ के अलावा यह भी देखेगी कि उसे भारत लाने के लिए कैसे और कितने साक्ष्यों की जरूरत होगी। उसे जल्द से जल्द भारत कैसे लाया जा सकता है। शनिवार शाम को नेपाल सरकार के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी एनआईए अधिकारियों ने बैठक की है। इसके बाद कुछ बड़ा कदम उठाए जाने के संकेत भी मिले हैं।

Leave a Reply