लश्कर कनेक्शन: गिलानी ने नईम को हुर्रियत से सस्पेंड किया

कश्मीर के अलगाववादी गठबंधन हुर्रियत कॉन्फ्रेंस में उठापटक का दौर शुरू हो चुका है। लश्कर से लिंक का खुलासा करने वाले गठबंधन के गिलानी धड़े के सदस्य नईम खान पर ऐक्शन लिया गया है। बौखलाए हुर्रियत प्रमुख सैयद अली शाह गिलानी ने शनिवार को हुर्रियत के प्रविंशल प्रेजिडेंट नईम खान को सस्पेंड कर दिया

उधर, नैशनल फ्रंट के चेयरमैन नईम खान ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। नईम ने श्रीनगर में प्रेस कॉन्फ्रेंस संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय मीडिया का अजेंडा कश्मीर की आजादी की लड़ाई को बदनाम करना है। उन्होंने कहा कि हम इस संघर्ष के पीड़ितों की मदद के लिए स्थानीय स्तर पर फंड जुटाते हैं। कश्मीर विवाद में पाकिस्तान एक बुनियादी पक्ष है और पड़ोसी देश कश्मीर आंदोलन का समर्थन करता है।

गौरतलब है कि हाल ही में एक स्टिंग ऑपरेशन में नईम के हवाले से घाटी के इस अलगाववादी गठबंधन की पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से फंडिंग को लेकर कई सनसनीखेज जानकारियां सामने आई थीं। जिसके बाद केंद्र सरकार के आदेश पर NIA इस मामले की जांच कर रही है। सूत्रों का कहना है कि शुरुआती पूछताछ पूरी होने के बाद NIA गिलानी, नईम खान, गाजी जावेद बाबा और फारुख अहमद डार ऊर्फ बिट्टा कराटे से भी सवाल-जवाब करेगी।

इसी हफ्ते सामने आए इस स्टिंग ऑपरेशन में नईम ने तथाकथित खुलासा किया था कि गिलानी समेत अन्य अलगाववादियों ने कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के मकसद से लश्कर से पैसे लिये। यह खुलासा होते ही केंद्र सरकार ने हुर्रियत कॉन्फ्रेंस को विदेशों से मिल रही फंडिंग की NIA से जांच कराने का ऐलान कर दिया।

NIA ऐक्टिव हुई तो हुर्रियत (गिलानी धड़े) के प्रवक्ता अयाज अकबर ने लश्कर-ए-तैयबा से संबंध की बात सिरे से खारिज कर दी। उन्होंने कहा कि हम पर दबाव बनाने के लिए जानबूझकर ऐसे आरोप लगाए जा रहे हैं क्योंकि कश्मीर में जारी संघर्षों पर काबू पाने में अथॉरिटीज कामयाब नहीं हो पा रही हैं।

घाटी के एक अन्य अलगाववादी संगठन JKLF के चीफ यासीन मलिक ने कहा, 'एजेंसियां यह साबित करने की कोशिश में जुटी हैं कि हम पाकिस्तान से फंडिंग लेते हैं। पहले भी ऐसे प्रयास हुए हैं लेकिन मुझे राजनीतिक तौर पर भ्रष्ट साबित करने में नाकामयाबी ही हाथ लगी है।' मलिक ने पिछले साल हुर्रियत जॉइन कर ली थी।

Leave a Reply