वाघेला का कांग्रेस से इस्तीफे का ऐलान

अहमदाबाद . गुजरात में कांग्रेस नेता शंकर सिंह बघेला बगावत पर उतर आए हैं. वाघेला ने जन्मदिन के बहाने अपने समर्थकों का जमावड़ा बुलाया. रैली में वाघेला ने बड़ा खुलासा किया है कि उन्हें कांग्रेस ने 24 घंटे पहले ही पार्टी से निकाल दिया है. वाघेला ने कहा- अभी मैं पार्टी में हूं लेकिन लगता है कि कांग्रेस पार्टी ने मुझे निकाल दिया है. विनाश काले विपरित बुद्धि लेकिन बापू रिटायर होने वाला नहीं है. वाघेला ने कहा कि मैं कांग्रेस से इस्तीफे का ऐलान करता हूं और अपनी ओर से पार्टी को मुक्त करता हूं.

वाघेला ने कांग्रेस पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि वे आत्मसम्मान से समझौता नहीं कर सकते. वाघेला ने कहा कि उनका लंबा सियासी इतिहास रहा है. वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में भी रह चुके हैं. वाघेला ने कहा कि मैं कहीं भी जा सकता हूं लेकिन बीजेपी में नहीं जाऊंगा.

वाघेला के जन्मदिन के बहाने बुलाए इस कार्यक्रम में समर्थक नेता जुटे हैं. हालांकि, कांग्रेस ने अपने नेताओं से वाघेला के कार्यक्रम में जाने को मना किया है. राष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग के लिए वाघेला गुट को जिम्मेदार माना जा रहा है. इसी साल होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में कांग्रेस को इससे बड़ा झटका लग सकता है. वाघेला ने साफ कहा कि क्रॉस वोटिंग में उनका कोई हाथ नहीं है बल्कि उन्होंने एनसीपी के नेताओं से भी मीरा कुमार के पक्ष में वोट कराया. इस बीच, खबर है कल शंकर सिंह वाघेला एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल से मिले थे. उन्होंने बातचीत में कांग्रेस छोड़ने की बात कही थी. प्रफुल्ल पटेल से अगली मुलाकात फिर जल्दी ही हो सकती है.

Leave a Reply