विदेश में पढ़कर बना डॉक्टर, देश में अंजाम दी सौ से ज्यादा चोरी की वारदात!

अगर आप किसी ई-कॉमर्स वेबसाइट के जरिये कोई दुपहिया वाहन खरीदने की तैयारी कर रहे हैं, तो सावधान हो सकता है जो वाहन आप खरीद रहे हों, वो चोरी का हो. दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे ही शातिर डॉक्टर को गिरफ्तार किया है, जो अपना पेशा छोड़कर चोरी का धंधे में कूद गया और उसने दो साल में वाहन चोरी का सैंकडा पार कर दिया.

पुलिस पुलिस ने जब डॉक्टर सरफ़राज़ को गिरफ्तार किया तो, एक बार तो उन्हें भी यकीन नहीं हुआ कि विदेश से डॉक्टरी करने वाला ये शख्स हकीकत में एक शातिर चोर है. जो अपने दिमाग का इस्तेमाल मरीज़ों के इलाज़ में नहीं बल्कि बाइक चोरी में इस्तेमाल कर रहा था. वाहन चोरी के मामलों की जांच में ये शख्स पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

दिल्ली में लगातार दुपहिया वाहनों की चोरी से पुलिस परेशान थी. इस मामले में पुलिस लगातार छानबीन कर रही थी. तभी पुलिस के हाथ डॉक्टर सरफराज़ के गले तक जा पहुंचे. उसने दो साल में 100 से ज्यादा बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दिया.

पुलिस को शक है कि इस काम में उसकी पत्नी भी साथ देती थी. हालांकि पुलिस अभी इस बात की जांच कर रही है. आरोपी की पत्नी भी पेशे से डॉक्टर है. दोनों पोलैंड से डॉक्टरी करने के बाद भारत आ गए थे. यहां आने के बाद सरफराज चोरी के धंधे में उतर गया.

इस काम को अंजाम देने के लिये उसने अपना नाम भी बदल लिया था. दिल्ली में वह आनंद श्रीवास्तव के नाम से रह रहा था. पुलिस के मुताबिक पहले वह रैकी करता था, फिर लॉक तोड़कर बाइक चुरा लेता था. चोरी के वाहनों को वह एक गोदाम में रखता था. फिर उन वाहनों का हुलिया बिल्कुल बदल देता था.

इसके बाद वह फर्जी पहचान पत्र और फेक सिम कार्ड के जरिये उन वाहनों की तस्वीरें olx पर अपलोड कर देता था. अभी तक वह करीब 60 बाइक्स olx पर बेच चुका है. जबकि पुलिस ने उसके पास से 18 बाइक बरामद की हैं.

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पढ़ाई के लिए उसने लोन लिया था. उसी लोन को चुकाने के लिए उसने ऐसा कदम उठाया. इस तरह के मामले सामने आने पर ई-कॉमर्स वेब साइट पर भी सवाल उठना लाज़मी है. जिसका इस्तेमाल कर ऐसे शातिर चोरी के वाहन बेचते हैं.

Leave a Reply