विदेश से मिलने वाले चंदे को लेकर गृह मंत्रालय ने ‘आप’ से मांगी डिटेल

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आम आदमी पार्टी (आप) से विदेशों से मिलने वाले चंदे का ब्यौरा देने को कहा है. इसके लिए गृह मंत्रालय की तरफ से आप को एक नोटिस जारी किया गया है.

विदेशी सहायता नियमन कानून 2010 (एफसीआरए) के तहत भेजे गए इस नोटिस में पार्टी से विभिन्न देशों से मिलने वाले चंदे की जानकारी मांगी गई है. सूत्रों के अनुसार नोटिस का जवाब देने के लिए मंत्रालय ने पार्टी को 16 मई तक का वक्त दिया है.

आम आदमी पार्टी के एक नेता ने नोटिस मिलने की पुष्टि भी की है. इसके साथ हीउन्होंने बताया कि पंजाब सहित पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी ने चुनाव आयोग के सामने पार्टी को मिले चंदे की पूरी जानकारी पेश की थी. उन्होंने बताया कि नोटिस में विदेशी दानदाताओं और अंशधारकों की सूची के साथ उनकी तरफ से दी गई राशि का ब्यौरा मांगा गया है.

आप का कहना है कि एफसीआरए के तहत आमतौर पर दानदाताओं के नाम और पैन नंबर की जानकारी मांगी जाती है. इसके अलावा पार्टी का कहना है कि राजनीतिक दलों को दान देने वालों की सूची देना व्यावहारिक नहीं है, उन्होंने इसे आप के प्रति केंद्र सरकार का भेदभावपूर्ण रवैया बताया है.

Leave a Reply