सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत 12 घायल

उत्तराखंड में अलग-अलग सड़क दुर्घटओं में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 12 गंभीर रूप से घायल हो गए. शुक्रवार को चकराता में लाखामंडल नाडा वन मोटर मार्ग पर गड़सार बैंड के पास एक यूटिलिटी गहरी खाई में जा गिरी. इस सादसे में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

इसके अलावा तीन अलग अलग वाहन दुर्घटना में 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है और एक महिला की मौत हो गई है. पहली घटना मसूरी और धनोल्टी के बीच तुरतरिया जंगल के पास एक कार बर्फ पर फिसलने से 300 फीट गहरी खाई में गिर गई.

घटना में एक महिला की मौके पर मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया.

सभी घायल यूपी के देवबंद और देहरादून से पांच लोग बर्फ देखने के लिए धनौल्टी घूमने आये थे. लेकिन तुरतरिया के पास बर्फ पर पाला पड़ने से वाहन बर्फ पर फिसल गई और सीधे गहरी खाई में गिर गई. घटना में एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

उधर दूसरी घटना मसूरी से थत्युङ जा रही एक मैक्स जौनपुर के अलमस के पास गहरी खाई में गिरने से तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गये.

एक अन्य घटना मसूरी के टिहरी बाईपास मार्ग वुडस्टाक स्कूल के पास दो वाहनों की आमने सामने भिङत में दो सैलानी घायल हो गये थे. घायल सैनानी बिहार के पटना से मसूरी और धनोल्टी घुमने आये थे.

Leave a Reply