सांसद ने छेड़ी सैनिटरी नैपकिन को टैक्स फ्री कराने की मुहिम

सैनिटरी नैपकिन को टैक्स फ्री करने की कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव की मुहिम को दो लाख से ज्यादा लोगों ने समर्थन दिया है. याचिका का समर्थन करने वालों में कई पार्टियों के नेता भी शामिल हैं.

दरअसल, 25 फरवरी को सुष्मिता देव ने वित्तमंत्री अरुण जेटली को एक चिट्ठी लिखी थी, जिसमें उन्होंने सैनिटरी नैपकिन को लग्जरी गुड्स की सूची से हटाते हुए उसे जीएसटी बिल के तहत करमुक्त करने की अपील की थी. इस समय सैनिटरी नैपकिन पर अलग-अलग राज्यों में करीब 12 से 14 प्रतिशत तक का कर लगता है.

असम के सिलचर से सांसद सुष्मिता देव के मुताबिक, सैनिटरी नैपकिन पर टैक्स लगाना गलत है. महिलाएं साल के 12 महीने उस चीज के लिए टैक्स देती हैं, जिस पर उनका कोई नियंत्रण नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि यदि सैनिटरी नैपकिन को कर मुक्त किया जाता है तो इससे नरेंद्र मोदी के बेटी बचाओ-बेटी बढ़ाओ और स्वच्छ भारत की मुहिम को भी सहारा मिलेगा.

सुष्मिता ने इस मुद्दे को ऑनलाइन मंच पर भी उठाया और एक मुहिम शुरु की जिस पर उन्हें अपनी पार्टी के साथ ही विपक्ष के नेताओं से भी समर्थन मिला. वहीं इस मुद्दे को उठाती याचिका पर कई सांसद समर्थन में हस्ताक्षर कर चुके हैं.

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने याचिका को समर्थन देते हुए महिला दिवस के दिन ट्वीट भी किया था. उन्होंने लिखा, 'इस महिला दिवस पर करोड़ों महिलाओं के जीवन को बदलने के लिए एक कदम उठाएं. मैंने इस याचिका पर हस्ताक्षर किए हैं और आपको भी करना चाहिए, क्योंकि भारतीय महिलाएं बेहतर की हकदार हैं.'

Leave a Reply