सिर्फ 6 क्लिक में एक साथ जोड़ें कई EPF अकाउंट्स, ये रहा पूरा प्रॉसेस

अपने करियर में आपने कई नौकरियां बदली होंगी. अक्सर नए एम्प्लॉइअर द्वारा नया पीएफ अकाउंट खोला जाता है. ऐसे में पुराने अकाउंट्स को मैनेज करना मुश्किल हो जाता है. इस समस्या को EPFO ने हल कर दिया है. हाल ही में EPFO ने 'One Employee One EPF Account' सर्विस शुरू की है. यहां हम आपको अलग-अलग पीएफ अकाउंट्स को लिंक करने का प्रॉसेस बता रहे हैं…

मल्टीपल EPF अकाउंट्स लिंक करने के लिए क्या चाहिए?
– आपके पास UAN नंबर होना चाहिए
– अगर आपके पास UAN नहीं है, तो यहां क्लिक करके इसे एक्टिवेट कर सकते हैं.

– आपका मौजूदा पीएफ अकाउंट UAN से लिंक होना चाहिए.
– आपकी KYC डिटेल्स जैसे बैंक अकाउंट, आधार, पैन कार्ड UAN अकाउंट में लिंक और वेरिफाइड होनी चाहिए.
– UAN एक्टिवेशन के 3 दिन के बाद ही EPF अकाउंट्स लिंक कर पाएंगे.

कैसे लिंक करें EPF अकाउंट

1. हां क्लिक करके EPFO की वेबसाइट पर जाएं.

2. ऊपरी बाएं हिस्से में Our Services पर क्लिक करें और For Employees सेलेक्ट करें.

3. इसके बाद SERVICES में One Employee – One EPF Account ऑप्शन पर क्लिक करें.

4. इस पर क्लिक करते ही आप One EPF Account portal साइट पर पहुंच जाएंगे. यहां आप मल्टीपल पीएफ अकाउंट लिंक कर सकते हैं.

5. यहां आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, UAN, मौजूदा पीएफ नंबर डालना होगा. Generate OTP पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल पर पिन रिसीव होगा.

6. OTP डालने पर आप दूसरी विंडो पर पहुंच जाएंगे. यहां पुराना पीएफ अकाउंट नंबर सबमिट करें और Declaration पर क्लिक करें. ध्यान रखें कि एक साथ 10 अकाउंट्स लिंक किए जा सकते हैं.


नोट : जैसी ही आप डिटेल्स सबमिट करते हैं, ये अकाउंट नंबर्स संबंधित रीजनल EPFO ऑफिस में भेजे जाते हैं. रीजनल EPFO ऑफिस इन नंबर्स को संबंधित कंपनियों को फॉरवर्ड करते हैं. वेरिफिकेशन के बाद ही प्रॉसेस पूरा होता है. इसमें कुछ दिन का समय लग सकता है.

Leave a Reply