स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी: ‘सरदार’ का कान भी इंसान के कद से बड़ा

गुजरात के केवड़ि‍या में विश्‍व की सबसे ऊंची प्रतिमा ‘स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी’ का उद्घाटन हो रहा है. 182 मीटर ऊंची यह प्रतिमा देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को समर्पित है. 
पटेल की इस प्रतिमा से सरदार सरोवर बांध, इसके जलाशय और सतपुड़ा एवं विंध्य पर्वत श्रृंखलाओं का मनोरम दृश्‍य नजर आता है. इस प्रतिमा को राष्‍ट्र को समर्पित करने के अवसर पर आयोजित समारोह के दौरान एयरफोर्स के विमान फ्लाईपास्ट करेंगे. इसके साथ ही विभिन्‍न सांस्‍कृतिक दल इस अवसर पर अपनी-अपनी कलाओं का प्रदर्शन भी करेंगे. 
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी सरदार पटेल की जयंती पर गुजरात के नर्मदा जिले स्थित केवड़िया में यह प्रतिमा राष्‍ट्र को समर्पित करेंगे. इस बाद पीएम मोदी यहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे और फिर ‘वॉल ऑफ यूनिटी’ पर पहुंचेंगे और इस प्रतिमा का उद्घाटन करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात का मुख्यमंत्री रहते ही ऐलान किया था कि नर्मदा जिले में सरदार पटेल की इतनी बड़ी और भव्य मूर्ति बनेगी, जिसके सामने स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी भी निस्तेज लगेगी. करीब आठ साल पहले इस प्रोजेक्ट का ऐलान गुजरात सरकार ने किया था जब मोदी वहां के मुख्यमंत्री थे. 
सरदार पटेल की शख्सियत में वो दम था कि उनको सम्मान से लौह पुरुष कहा जाता था. इसीलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के कोने-कोने से लोहा मांगा था ताकि वो लोहा पटेल के सपनों को फौलादी बना दे. 
खास बात ये है कि इस इस प्रतिमा को तय समय में पूरा करने के लिए 4076 मजदूरों ने दो शिफ्टों में काम किया. इसमें 800 स्थानीय और 200 चीन से आए कारीगर शामिल हैं. 
इस विशाल प्रतिमा की ऊंचाई 182 मीटर है. इसकी वजह ये है कि गुजरात में विधानसभा की 182 सीटें हैं और उन सबकी नुमाइंदगी इस मूर्ति में दिखाने की कोशिश हुई है. इससे ज्यादा इस प्रतिमा का 2019 को लेकर भी राजनीतिक कयास हैं. 
प्रतिमा के जैकेट में टंगे बटन का व्यास ही ढाई मीटर से ज्यादा है. इस मूर्ति से पटेल की वो सादगी भी झलकती है जिसमें सिलवटों वाला धोती-कुर्ता, बंडी और कंधे पर चादर उनकी पहचान थी. 
प्रतिमा के अंदर 135 मीटर की ऊंचाई पर एक दर्शक दीर्घा बनाई गई है जिससे पर्यटक बांध और पास की पर्वत श्रृंखला का दीदार कर सकेंगे. नर्मदा जिले के कुछ आदिवासी समूहों ने प्रतिमा निर्माण का विरोध भी किया था. 
विश्व प्रसिद्ध न्यूयॉर्क की स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी भी सरदार पटेल की प्रतिमा से काफी छोटी है जिसकी ऊंचाई 93 मीटर है. इस प्रतिमा के एक हाथ में मशाल और दूसरे हाथ में एक पुस्‍तक है. सरदार पटेल की प्रतिमा के आगे 120 मीटर ऊंची चीन की स्प्रिंग बुद्ध मूर्ति भी काफी छोटी है. 
स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी की भव्यता इतनी ज्यादा है कि इसके सामने हर कोई बौना नजर आता है. प्रतिमा के कान की लंबाई भी एक सामान्य इंसान की लंबाई से ज्यादा है. इसके अलावा प्रतिमा के पैर के अंगूठे की ऊंचाई भी काफी ज्यादा है.
प्रतिमा के सामने की ओर नया ब्रिज आम आदमी के लिए है कि लोग अंदर आएं और पटेल के पैर तक सीढियों से पहुंचें. वहां पर दो लिफ्ट हैं, जिससे एक साथ दो सौ लोग पटेल के सीने तक जहां गैलरी है, वहां जा सकते हैं.  
प्रतिमा के अनावरण से पहले गुजरात में तैयारियां जोरों पर हैं. पीएम मोदी की मौजूदगी में होने वाले कार्यक्रम से पहले सारी तैयारियां पूरी कर लगी गई हैं. 

Leave a Reply