हरियाणा में बैंकों की मिलीभगत से 1000 करोड़ का कालाधन हुअा सफेद, भंडाफोड़

चंडीगढ़: हरियाणा में एक बड़ा हवाला रैकेट पकड़े जाने की जानकारी मिली है। इस रैकेट ने बैकों के जरिए 1000 करोड़ रुपए के कालेधन को सफेद किया है। इस रैकेट ने बैंकों में बेनामी खाते बनाए हुए थे, जिसके चलते हजार करोड़ का कालाधन सफेद किया गया। हवाला का ये गोरखधंधा हरियाणा के चरखी दादरी से चल रहा था। बैंकों की मिलीभगत से ही ये गोरखधंधा चल रहा था। अायकर विभाग की जांच में इस रैकेट का भंडाफोड़ हुआ। सूत्रों के मुताबिक इस जांच से हवाला के एक एंट्री ऑपरेटर समेत कालेधन को सफेद करने वाले 18 आरोपियों पर शिकंजा कस गया है। वहीं कुछ बैंकों के अफसर भी जाचं के घेरे में हैं। पीएम मोदी द्वारा की गई नोटबंदी में इतना कालाधन सफेद करने का यह सबसे सनसनीखेज मामला साबित हो सकता है। अायकर विभाग के अधिकारी इस मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं।

Leave a Reply