अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से बिहार सरकार ने खुद को किया अलग

बिहार में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर राजनीति एक बार फिर से तेज हो गई हैं. आज होने वाले कार्यक्रम को लेकर जहां बीजेपी के आलाकमान ने कमान संभाल रखी है वहीं बिहार सरकार इस आयोजन से कोसो दूर है.

बिहार में लोगों को योग कराने का जिम्मा केंद्र सरकार के तीन बड़े मंत्रियोंं समेत बीजेपी के कई दिग्गजों को दी गई है.

जानकारी के मुताबिक बीजेपी के वरीय नेता और मंत्री रविशंकर प्रसाद और लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान पटना में योग करेंगे तो वहीं केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह को मोतिहारी की कमान मिली है.वो मोतिहारी के एमएस कॉलेज में योग करेंगे.

इसके अलावा पटना के शिवाजी पार्क में बीजेपी के वरीय नेता योग करेंगे. इस कार्यक्रम में मंत्री रविशंकर समेत बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, सुशील मोदी समेत बीजेपी के वरीय नेता रहेंगे. मुजफ्फरपुर में योद दिवस कराने की जिम्मेवारी बीजेपी ने प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन को दी है.

बिहार सरकार की बात करें तो सरकार ने खुद को इस आयोजन से दूर रखा है. राज्य के मुखिया यानि सीएम नीतीश कुमार पहले ही कह चुके हैं कि योग को किसी खास दिन न करके रोजाना करना चाहिये.

Leave a Reply