अडानी ग्रुप का मार्केट कैप 100 अरब डॉलर के पार

मुंबई । अरबपति गौतम अडानी की पोर्ट से लेकर एनर्जी सेक्टर तक में काम करने वाली अडानी ग्रुप 100 अरब डॉलर का मार्केट कैप पार करते हुए भारत का तीसरा सबसे बड़ा कारोबारी समूह बन गया है। एसीई इक्विटी के आंकड़ों के मुताबिक, अडानी समूह की सभी लिस्टेड कंपनियों का संयुक्त मार्केट कैप 100 अरब ड़ॉलर पार कर गया है। इस ग्रुप के सभी 6 शेयरों ने अब तक मल्टी बैगर रिटर्न दिए हैं। इनमें कम से कम 4 शेयर ऐसे हैं जो अपने रिकॉर्ड हाई पर कारोबार कर रहे हैं। जानकारों ने कहा है कि जिन निवेशकों को अडानी ग्रुप के शेयरों पर बड़ा मुनाफा हो रहा है। उनको मुनाफा वसूली कर लेनी चाहिए। हालांकि ग्रुप के शेयरों का लांगटर्म  आउटलुक अभी भी मजबूत बना हुआ है। ऐसी स्थिति में अडानी ग्रुप के शेयरों में कोई गिरावट मिलने पर इनमें फिर से खरीदारी करनी चाहिए। ‎‎विशेषज्ञों का कहना है ‎कि ग्रुप के शेयरों में अभी भी बहुत संभावना बची हुई है। वहीं तकनी‎कि ‎‎विशषज्ञ का कहना है कि जिन लोगों को अडानी ग्रुप के शेयरों में अच्छा फायदा हो रहा है, उन्हें कुछ मुनाफा वसूली कर लेनी चाहिए। आगे भारत में पूरे देश में ग्रीन एनर्जी पर बड़े काम होते दिखेंगे। जिसका फायदा अडानी ग्रीन जैसी कंपनियों को हो सकता है, लेकिन अब यह शेयर काफी मंहगा नजर आ रहा है। आगे इसमें बिकवाली का नजर देखने को मिल सकती है।

Leave a Reply