अतंरिक्षयात्रियों ने मनाया 16 बार न्‍यू ईयर

लंदन। अंतरिक्ष यात्रियों ने एक साल में ही 16 बार न्‍यू ईयर मनाया। सुनने में थोड़ा अजीब जरूर लग‍ता है, लेकिन यह सच है। दरअसल, अंतरराष्‍ट्रीय अंतरिक्ष स्‍टेशन (आईएसएस) 28 हजार किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धरती का चक्‍कर लगाता है। यानी यह धरती की किसी एक जगह से आधी रात के समय 16 बार गुजरा। ऐसे में अंतरिक्षयात्रियों को एक ही रात में 16 बार न्‍यू ईयर मनाने का मौका मिला।

आईएसएस में उसी वक्‍त नया साल शुरू हो गया था, जिस वक्‍त लंदन में शुरू हुआ था। यहां का समय यूनिवर्सल टाइम क्‍लॉक के अनुसार चलता है। आईएसएस के कमांडर बैरी विल्‍मोर और उनके क्रू ने फलों का रस पीकर और टोस्‍ट खाकर नया वर्ष मनाया।

आईएसएस के क्रू में नासा के टेरी विर्ट्स, रूसी कॉस्‍मोनॉट्स एलीना सेरोवा, एलेक्‍जेंडर सामौकुत्‍येव और एंटन श्‍काप्‍लेरोव और यूरोपीयन स्‍पेस एजेंसी की एस्‍ट्रोनॉट समांथा क्रिस्‍टोफोरेटी शामिल हैं। न्‍यू ईयर के पहले दिन अंतरिक्षयात्रियों का आराम करने का प्‍लान है। वे छह जनवरी को होने वाली सप्‍लाई की डिलीवरी लेने की तैयारी कर रहे हैं।
 

Leave a Reply