अनिल बैजल होंगे दिल्ली के नए उपराज्यपाल, जंग का इस्तीफा मंजूर

पूर्व गृहसचिव अनिल बैजल का दिल्ली का उपराज्यपाल बनना करीब-करीब तय हो गया है. वह उपराज्यपाल नजीब जंग के इस्तीफा देने की वजह से खाली हुए पद पर आसीन होंगे. वहीं राष्ट्रपति डॉ प्रणब मुखर्जी ने नजीब जंग का इस्तीफा भी स्वीकार कर लिया है.

सन 1969 बैच के आईएएस अधिकारी अनिल बैजल अटल सरकार ने गृह सचिव रहे थे. इसके साथ उनके पास महत्वपूर्ण मंत्रालयों की भी अहम जिम्मेदारी थी. बैजल की नियुक्ति के दस्तावेज राष्ट्रपति के पास पहुंच चुके हैं.

बैजल साल 2006 में शहरी विकास मंत्रालय के सचिव पद से रिटायर हुए थे. वह डीडीए के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं. 70 साल के बैजल ने डॉ मनमोहन सिंह सरकार में 60 हजार करोड़ की जेएनएनयूआरएम योजना को शुरू कराने में भी महत्वपूर्ण योजना निभाई थी.

बैजल विवेकानंद फाउंडेशन के सदस्य भी रहे हैं. इस फाउंडेशन के कई सदस्य मोदी सरकार में महत्वपूर्ण पदों पर हैं. इनमें से एक राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी हैं. बैजल के बारे में पिछले दिनों यह भी खबर आई थी कि उन्हें जम्मू कश्मीर का राज्यपाल बनाया जा रहा है.

Leave a Reply