अनिल विज के बयान पर आजम की प्रतिक्रिया, कहा-मोदी से भी बड़े ब्रांड हैं गोडसे

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज द्वारा महात्मा गांधी पर दिए गए विवादित बयान पर आजम खान ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है। आजम ने कहा, ‘‘गांधीजी ने चरखे के मूवमेंट को राजनीतिक लाभ लेने के लिए नहीं शुरू किया था बल्कि उन्होंने इसलिए शुरू किया था कि हमारा पैसा अंग्रेजों के पास न जाए। क्योंकि मानचेस्टर के पांच बड़े कारखाने हिंदुस्तान से खूब पैसा कमाते थे और पूरा लंदन रईस हो गया था। हिंदुस्तान के लोगों की खरीद की बिनाह पर लंदन कमाता था। इन पैसों से वह हमपर राज भी करता था और जुल्म भी। बापू का कांसेप्ट ये था कि अगर हम अपना कपड़ा खुद बनाएंगे तो एक तो सात समंदर पार की गुलामी से बचेंगे। दूसरा उन लोगों के पास हमारा पैसा नहीं जाएगा, तीसरा हमारे गांव स्वावलम्बी होंगे और हम अपने पैरों पर खड़े होंगे। बापू का यही उद्देश्य था और कुछ भी नहीं। अब अगर गांव को नुकसान पहुंचाना है तो खादी को नुकसान पहुचाएंगे। 

मोदी से बड़े ब्रांड हैं गोडसे 
अनिल विज ने कहा है कि मोदी जी बापू से बड़े ब्रांड हैं के सवाल पर आजम ने कहा, ‘‘ उनसे बड़े नाथूराम गोडसे हैं। किसी ने बापू की तस्वीर हटाई और किसी ने बापू को जीवन को हटा दिया। जब फासिस्ट ताकतें हावी होती हैं तो ऐसे ही लोगों का सम्मान होता है। गोडसे ने बापू की हत्या की मोदी ने बापू की तस्वीर हटा दी, तो जाहिर सी बात है वह महान तो हुए ही।’’

बीजेपी आरएसएस की एक बिंग
मोदी जी बापू से बड़े ब्रांड हैं अब नोट पर से भी हटेंगे के सवाल पर आजम खान ने कहा, बीजेपी आरएसएस की एक बिंग है। पहले नाथू राम गोडसे ने बापू को हटाया और अब उनका जन्म दिवस मनाया जाने लगा। उनका मंदिर भी बना। तो पहले बापू हटे अब बापू की तस्वीर हटी।  इसमें शिकायत क्या है, जो सोच आएगी वही सोच काम करेगी। 

क्या कहा था अनिल विज ने? 
गौरतलब है कि खादी ग्रामोद्योग के कैलेंडर पर पीएम नरेंद्र मोदी के फोटो पर विवादित बयान देते हुए बीजेपी नेता अनिल विज ने कहा, ‘‘खादी गांधी के नाम से पेटेंट नहीं है। जबसे खादी के साथ गांधी का नाम जुड़ा है, खादी उठ नहीं सकी। गांधी जबसे नोटपर चिपके हैं, तब से नोटों का डिवैल्यूएशन(कीमत गिर गई) हो गया। अच्छा किया गांधी को हटाकर मोदी का फोटो लगा दिया। मोदी बेहतर ब्रांड नेम हैं। मोदी के आने से खादी की बिक्री 15 फीसदी बढ़ी है। विज से पूछा गया कि अगर ऐसा ही है तो सरकार ने नए नोटों से गांधी जी का फोटों क्यों नहीं हटाया। इस पर विज ने जवाब दिया, ‘‘हट जाएंगे धीरे-धीरे।’’

Leave a Reply