अफगानिस्तान में ‘कुटिल खेल’ खेल रहा है भारत: पाकिस्तान

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने भारत पर आरोप लगाया है कि वह अफगानिस्तान में 'कुटिल खेल' खेल रहा है और अफगान जमीन का इस्तेमाल काबुल के साथ इस्लामाबाद के रिश्ते 'खराब' करने में कर रहा है ।

भारत पर लगाया ये आरोप
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने भारत पर आरोप लगाया कि वह कश्मीर में मानवाधिकार के हालात से अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का ध्यान भटकाने के लिए नियंत्रण रेखा और कामकाजी सीमा पर तनाव बढ़ा रहा है।संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा,'भारत अफगानिस्तान में कुटिल खेल खेल रहा है। भारत अफगान जमीन का इस्तेमाल पाकिस्तान के खिलाफ और पाकिस्तान-अफगानिस्तान रिश्तों को खराब करने के लिए भी कर रहा है।' उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सभी संबंधित मंचों पर इस मुद्दे को लेकर अपनी चिंताएं जताता रहा है।

जकारिया ने आरोप लगाया कि भारत नियंत्रण रेखा और कामकाजी सीमा पर तनाव बढ़ा रहा है ताकि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का ध्यान कश्मीर से भटकाया जा सके। चेतावनी भरे लहजे में उन्होंने कहा, 'हमारी स्थिति को और तनावपूर्ण बनाने की कोई इच्छा नहीं है, लेकिन पाकिस्तान सशस्त्र बल बिना उकसावे के किए गए किसी भी उल्लंघन का प्रभावी जवाब देगी। हमने हमेशा धैर्य रखा है।'

पाकिस्तान के साथ संघर्ष चाहता है भारत

उन्होंने आगे कहा, 'भारत की कलहप्रियता क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा के लिए खतरा है। हमने भारत को किसी भी रणनीतिक गलत गणना के प्रति आगाह भी किया है। ऐसा दिखता है कि भारत, पाकिस्तान के साथ संघर्ष चाहता है।' उन्होंने कहा कि पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और मानवाधिकार संगठनों से अनुरोध करता है कि वे भारत को कश्मीर में होने वाले मानवाधिकार उल्लंघनों का जवाबदेह ठहराएं। जकारिया ने कहा, 'हमने कल जिनिवा में मानवाधिकार परिषद के ३५वें सत्र में कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघन का मुद्दा पुरजोर तरीके से उठाया।'

Leave a Reply