अफगानिस्तान में सेना के बेस कैंप पर तालिबानी हमला, 50 से ज्यादा सैनिक मारे गए

अफगानिस्तान के उत्तरी शहर मजार ए शरीफ के नजदीक एक सेना बेस पर शुक्रवार शाम को तालिबान हमले में 50 से ज्यादा अफगान सैनिक मारे गए और कई घायल हो गए। अमेरिकी सेना के अधिकारी ने कहा कि हमला सेना के एक बेस पर किया गया।
 
तालिबानी हमलावर अफगान सेना की वर्दी में थे। इस सेना बेस का इस्तेमाल विदेशी सेना के सलाहकार करते हैं। पश्चिम समर्थित अफगान सरकार ने लंबे समय से तालिबान आतंकियों और अन्य आतंकी समूहों के खिलाफ युद्ध लड़ते आ रहे हैं। 
 
अफगान रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता जनरल दौलत वजीरी ने भी अफगान सेना बेस पर आतंकी हमले की पुष्टि की है। वजीरी ने कहा कि हमला ब्लाख प्रांत की राजधानी मजार ए शरीफ में अफगान सेना की 209वीं कोर पर मस्जिद के नजदीक किया गया, जहां सैनिक जुमे की नमाज अदा कर रहे थे।

हमलावरों की तादाद 10 थी और वे सभी अफगान सेना की वर्दी में थे। जवाबी कार्रवाई में 7 हमलावरों को मार गिराया गया है जबकि दो ने खुद को विस्फोट से उड़ा लिया। एक हमलावर को अफगान बलों ने जिंदा पकड़ लिया है। सूत्रों ने 50 से ज्यादा अफगान सैनिकों के मारे जाने का दावा किया है।

सेना प्रवक्ता नसरतुल्लाह जमशीदी ने कहा कि हमलावरों ने गेट पर तैनात गार्ड से कहा कि वे घायल सैनिकों को ले जा रहे हैं और उन्हें तुरंत अंदर जाने की आवश्यकता है। जमशीदी ने कहा कि रॉकेट ग्रेनेड से हमले में आधिकारिक रूप से प्रारंभ में आठ सैनिकों के मारे जाने और 11 अन्य के घायल होने की खबर है। नाम नहीं छापे जाने की शर्त पर दूसरे अफगान अधिकारी ने कहा कि तकरीबन 20 से ज्यादा सैनिक शहीद हुए हैं और 50 घायल हुए हैं।

मजार ए शरीफ स्थित इस बेस पर जर्मन और दूसरे विदेशी सैनिक अफगान सैनिकों को प्रशिक्षण देने का काम करते हैं। सूत्रों का कहना है कि हमले में 50 से ज्यादा अफगान सैनिक मारे गए हैं और मृतकों की तादाद बढ़ने की संभावना है।

Leave a Reply