अब अमेरिका जाकर अभ्यास करेंगे नीरज

नई दिल्ली । ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा अब अमेरिका जाकर अभ्यास करेंगे। भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने नीरज को अमेरिका जाकर अभ्यास करने की अनुमति दे दी है। उनके कोच क्लास बार्टोनिट्ज भी उनके साथ जाएंगे।इससे पहले नीरज ने अमेरिका में जाकर  अभ्यास करने का एक प्रस्ताव साइ के सामने रखा था। वह अमेरिका में 90 दिन का अभ्यास करना चाहते थे। उनका यह प्रस्ताव भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने भेजा था जिसे तत्काल मंजूरी दे दी गयी अब वह रविवार को अमेरिका जा सकेंगे। इसके साथ ही टारगेट ओलंपिक योजना (टॉप्स) के तहत उनके अभ्यास के लिए 38 लाख रूपये के खर्चे को भी मंजूरी दी गयी है।
वहीं इससे पहले वह अभ्यास के लिए दक्षिण अफ्रीका जाने वाले थे पर वहां कोविड-19 के नये वैरिएंट ओमीक्रोम के आने के बाद अभ्यास की योजना स्थगित कर दी गयी। नीरज का लक्ष्य अभी 2022 विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप, राष्ट्रमंडल खेल और एशियाई खेलों की तैयारियां हैं।

Leave a Reply