अब गांवों में भी इंटरनेट की ‎निर्बाध सेवा ‎मिलती रहेगी 

नई दिल्ली । अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी इंटरनेट की निर्बाध सेवा मिलती रहेगी। दिक्कत हुई तो गांव के युवा ही इसे ठीक कर लेंगे। ऐसा होगा कॉमन सर्विस सेंटर की एक पहल की बदौलत। कॉमन सर्विस सेंटर यानी सीएससी ने टेलीकॉम सेक्टर स्किल काउंसिल (टीएसएससी) के साथ करार किया है। इसके तहत देश भर में मौजूद एक लाख से अधिक ग्रामीण स्तरीय उद्यमियों और युवाओं को भारत नेट की देखरेख का प्रशिक्षण देते हुए उन्हें ऑप्टिकल फाइबर की देखरेख का कार्य दिया जाएगा। इससे ग्रामीण युवाओं को अपने गांव स्तर पर ही रोजगार का अवसर उपलब्ध होगा। इसके साथ ही ग्रामीण युवाओं की ट्रेनिंग का एक लाभ यह होगा कि ग्राम देहात में लोगों को निर्बाध इंटरनेट मिलता रहेगा। अगर कहीं पर कोई खराबी भी आएगी तो ग्रामीण युवा और ग्राम स्तरीय उद्यमी उन्हें दुरुस्त करेंगे। इससे ग्रामीण जनता भी सरकार की महत्वकांक्षी डिजिटल भारत योजना के साथ जुड़कर विभिन्न डिजिटल योजनाओं का लाभ हासिल कर पाएंगे।
यह ट्रेनिंग कॉमन सर्विस सेंटर एकेडमी के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी। यह एकेडमी कॉमन सर्विस सेंटर का सीएसआर और शिक्षा विंग है। इसके तहत युवाओं को ऑप्टिकल फाइबर से जुड़े विभिन्न तरह की मरम्मत का कार्य सिखाने के साथ ही उन्हें इसकी उपयोगिता, इसे बिछाने और इसके माध्यम से इंटरनेट उपलब्ध कराने की ट्रेनिंग उपलब्ध कराई जाएगी। यह ट्रेनिंग ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध कराने के साथ ही नियमित कक्षाओं के माध्यम से दी जाएगी, जिससे प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों को व्यावहारिक अनुभव भी हासिल हो। टेलीकॉम सेक्टर स्किल काउंसिल ट्रेनिंग के पश्चात एक ऑनलाइन अध्ययन के माध्यम से सभी प्रशिक्षुओं को सर्टिफिकेट भी उपलब्ध कराएगा। टेलीकॉम सेक्टर स्किल काउंसिल के सीईओ अरविंद बाली ने कहा कि जिस तरह से देश में फाइबर के माध्यम से इंटरनेट हासिल करने के प्रति लोग जागरूक हो रहे हैं, उसे देखते हुए इस क्षेत्र में रोजगार और कौशल बढ़ाने की जरूरत है जिससे इस क्षेत्र में ढांचागत आधार और उससे संबंधित सेवाओं का विस्तार किया जा सके। यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि हम सरकार के डिजिटली कनेक्टेड राष्ट्र और आत्मनिर्भर भारत योजना का हिस्सा बन रहे हैं। किसी भी डिजिटल ढांचागत आधार के लिए फाइबर एक महत्वपूर्ण कड़ी है, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में इसका विशेष महत्व है।

Leave a Reply